scorecardresearch
 

'पत्नी बनकर रहोगी तो हर महीने पांच हजार दूंगा...', यूपी में ससुर की हरकतों से तंग आकर थाने पहुंची बहू

बांदा में ससुर की हरकतों से तंग आकर एक बहू पुलिस थाने पहुंच गई और अपने ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. बहू का आरोप है कि ससुर उसका पीछा करते हैं और कहते हैं कि मेरी पत्नी बनकर रहोगी तो हर महीने पांच हजार रुपये दूंगा.

Advertisement
X
बहू ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
बहू ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के बांदा में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां अपने ससुर की गंदी नीयत और उसकी हरकतों से तंग आकर बहू पुलिस थाने पहुंच गई. बहू का आरोप है कि ससुर मुझसे कहता है कि पत्नी बनकर रहोगी तो हर महीने पांच हजार रुपये दूंगा. इतना ही कहीं आने-जाने पर पीछा भी करता है. पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह मामला बिसंडा थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाली एक महिला ने थाना में शिकायत के दौरान बताया कि मेरा ससुर मेरे साथ छेड़खानी करता है, इसके अलावा कहता है कि पत्नी बनकर रहो तो हर महीने पांच हजार रुपये दूंगा. मैं कहीं भी जाती हूं तो पीछा करता है, जब इसकी शिकायत मैंने अपने पति और सास को बताया तो उन्होंने भी मदद नहीं की. पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं.

बहू के साथ संबंध बनाता था ससुर, सालों तक देवर भी नोचता रहा जिस्म, हैवानियत में पति भी था शामिल

ससुर से परेशान होकर महिला मायके आ गई, ससुर ने धमकी भी दी कि यदि तुम यहां आओगी तो पत्नी बनकर रहोगी, वरना जान से मार दूंगा. पति भी अपने पिता के पक्ष में है. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी ससुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  

Advertisement

पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई तो बीच-बचाव करने आए ससुर को दामाद के भाई ने कार से कुचलकर मार डाला

इस मामले में बिसंडा थाने के SHO श्यामबाबू शुक्ला ने आजतक को बताया कि मामला संज्ञान में आया है. शिकायत के आधार पर तत्काल ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement