scorecardresearch
 

तालाब में छोटे भाई को डूबता देख बहन ने लगा दी छलांग, डूबने से बच्ची की मौत

यूपी के बांदा (Banda) में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आए भाई-बहन तालाब में डूब गए. इस दौरान भाई को बचाने में बहन पानी में डूब गई और मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisement
X
मृतक बच्ची किरन. (File)
मृतक बच्ची किरन. (File)

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गर्मी की छुट्टी में ननिहाल आए सगे भाई बहन तालाब में डूब गए. भाई की जान बचाने में बहन की डूबकर मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि गर्मी के चलते दोनों पास बने तालाब में नहाने गए थे. उसी दौरान भाई गहराई में चला गया. बहन ने देखा तो चिल्लाते हुए भाई को बचाने पानी में कूद गई.

Advertisement

इस दौरान ग्रामीणों ने भाई को तो बचा लिया, लेकिन बहन गहराई में चली गई और डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अफसरों ने दैवीय आपदा के तहत मुआवजा देने की बात कही है.

तालाब में छोटे भाई को डूबता देख बहन ने लगा दी छलांग, डूबने से बच्ची की मौत

यह मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदु गांव का है. यहां जैत सिंह वर्मा अपनी पत्नी सुमन और बेटी व बेटों के साथ ससुराल पहुंचा था. उसी दौरान भीषण गर्मी में 11 साल की बेटी किरन अपने 9 साल के भाई सतीश के साथ तालाब में नहाने चले गई. तालाब में सतीश पानी में डूबने लगा तो किरन चिल्लाई और भाई को बचाने के लिए कोशिश करने लगी.

यह भी पढ़ें: MP: तालाब में नहाने गए 2 सगे भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम का माहौल

Advertisement

इस दौरान ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत दौड़े और सतीश को बाहर निकाल लिया. तब तक किरन गहराई में चली गई. पिता ने देखा तो बेटी को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद किरन को बाहर निकालकर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता मजदूरी करके परिवार चलाता था. नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने दैवीय आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की बात कही है.

बबेरू स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि एक बच्ची को लाया गया है, जिसका परीक्षण करने के बाद मृत घोषित किया गया. परिजनों ने बताया कि वह पानी में डूब गई थी. SHO राजकुमार सिंह ने कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Live TV

Advertisement
Advertisement