बांदा जिले में पुलिस की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां टास्क फोर्स ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा था, जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. ट्रक को जब्त कर थाना जसपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन थाने के पास खड़े इस ट्रक को मौका पाकर ड्राइवर अपने मालिक के इशारे पर लेकर फरार हो गया.
जैसे ही ट्रक के गायब होने का पता चला, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई और इस मामले में जांच के आदेश दिए. वहीं, तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
थाने से गायब हुआ पुलिस द्वारा पकड़ा गया ट्रक
डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 7/8 नवंबर की रात को हुई, जब पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बिना कागजात और ओवरलोड स्थिति में मिले एक ट्रक को सीज कर थाना जसपुरा में खड़ा किया गया था. अगले ही दिन ड्राइवर और उसका मालिक पुलिस को चकमा देकर ट्रक लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को ट्रेस कर बरामद कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले पर डीएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच की जा रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल खड़ा किया है और पुलिस ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.