बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को उसरी कांड मामले में गाजीपुर कोर्ट ने पेशी के लिए फिजिकल तौर पर पेश करने का निर्देश कोर्ट ने जारी किया है. लेकिन अभी तक मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर नहीं निकाला गया है. कयास लगाया जा रहा है कि ठंड के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. दरअसल, बांदा में इन दिनों भीषण ठंड और घना कोहरा है.
बता दें कि बहुचर्चित उसरी कांड मामले में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी की गवाही गाजीपुर के MP MLA कोर्ट में होनी है. जिस पर कोर्ट ने मुख्तार को पेश करने का निर्देश जारी किया है. बांदा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को लेकर जाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन किसी कारण से मुख्तार अंसारी को जेल से नहीं निकाला गया है. बताया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.
क्या था पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, 2001 में मुख्तार अंसारी के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, जिसमें उनके गनर और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए थे. इसका आरोप मुख्तार अंसारी ने अपने जानी दुश्मन बृजेश पर लगाया था. इसी को लेकर MP MLA कोर्ट ने दोनों को तलब करने का आदेश दिया है. अनुमान था कि एक बार फिर दोनों 22 सालों बाद आमने सामने होंगे. कोर्ट ने फिजिकल तौर पर मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेश करने का आदेश दिया था. हालांकि, जिला प्रशासन बांदा मुख्तार अंसारी को अभी तक जेल से बाहर नहीं निकाला है.
SP अभिनंदन ने वार्ता के दौरान बताया कि मौसम बहुत खराब है, घना कोहरा है. MP MLA कोर्ट गाजीपुर में है जो कि बांदा से काफी दूर है, इस वजह से रास्ते में किसी भी तरह की समस्या हो सकती है.