बांग्लादेश से अपने पति सौरव कांत तिवारी के लिए भारत आई सोनिया अख्तर इन दिनों चर्चा में है. 'आजतक' की सहयोगी वेबसाइट 'यूपीतक' से बातचीत करते हुए सोनिया अख्तर ने अपने पति सौरभकांत तिवारी और उसकी पहली पत्नी रचना तिवारी पर जोरदार हमला बोलते हुए कई सारे खुलासे भी किए हैं. साथ ही सोनिया की वकील रेनू सिंह ने भी इस मामले पर जानकारी दी है.
सोनिया अख्तर ने अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आने के बाद पति के साथ रहने के लिए मदद की गुहार लगाई है. सोनिया का आरोप है कि पति की पहली पत्नी उससे पति को दूर कर रही है. सौरव अपनी बीवी के दबाव में हैं. इसी वजह से वो अच्छे से बात नहीं कर रहे हैं. मांग है कि उसको यहीं रहने दिया जाए.
'सौरव की पहली पत्नी कर रही है ड्रामा'
सोनिया ने कहा कि सौरव की पहली पत्नी को अच्छे से पता था कि सौरव ने उससे शादी कर ली है. इसके बावजूद उसने तब कोई परहेज नहीं किया. अब वो ड्रामा दिखा रही है. जबकि वो उसके दोनों बच्चों से मिल चुकी है. रचना जब बांग्लादेश घूमने गई थी, तो साथ ही रहती थी. उसके दोनों बेटों को शॉपिंग भी कराई थी.
'पहली पत्नी के दोनों बेटों को कराई थी शॉपिंग'
महिला ने आगे कहा कि उसके दोनों बच्चें उससे अच्छी तरीके से घुल-मिल भी गए थे. सोनिया ने ये आरोप भी लगाया कि रचना बुलंदशहर के खुर्जा में सरकारी टीचर है. उसको दो बार सस्पेंड भी कर दिया गया है. इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
सोनिया अख्तर की वकील ने कही ये बात
वहीं, सोनिया की वकील रेनू सिंह ने कहा कि उन्होंने एंबेसी में एप्लीकेशन लगा दी है. जल्द ही वकीलों की स्ट्राइक खत्म होगी. उसके बाद जब कोर्ट का काम शुरू होगा तो केस फाइल करने की प्रक्रिया में लग जाएंगी. उनके पास काफी ठोस सबूत हैं. जैसे की दोनों के फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स जो कि सोनिया के पक्ष को मजबूत करते हैं. भरोसा है कि हमारी जीत होगी.