उत्तर प्रदेश के बांदा में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने संबोधन में सनातन धर्म की रक्षा पर जोर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' का संदर्भ देते हुए जगद्गुरु ने मंच से अपने शिष्यों और शिव भक्तों से एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान किया. साथ ही कहा, हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. इसलिए धर्म के लिए हमें एक रहना है, जिससे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
दरअसल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य बांदा में भगवान शिव के मंदिर के उदघाटन में पहुंचे थे. यहां मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रों के माध्यम से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों द्वारा किया गया. इस दौरान पूज्य महाराज जी जगद्गुरु रामभद्राचार्य का संतो ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का UP उपचुनाव में होगा लिटमस टेस्ट, महाराष्ट्र-झारखंड में भी गूंज
बता दें कि बबेरू तहसील क्षेत्र में महादेव का ऐतिहासिक मंदिर बना है, जो सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना है. मंदिर का नाम पहाड़ी महादेव मंदिर ट्रस्ट रखा गया है. मंदिर समिति के सदस्य ने बताया कि आज इस भव्य मंदिर का उद्घाटन जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने किया है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उज्जैन महाकाल समिति के संतों ने की है. ऐतिहासिक मंदिर क्षेत्र में यह पहला ऐसा भव्य मंदिर है.
'आपस में भाईचारा बनाए रखें'
मंच से संबोधन के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि हम सब मिलकर सनातन धर्म की रक्षा करें, अगर हम बंटे रहेंगे तो कटेंगे, अगर हम एकजुट रहेंगे तो नेक रहेंगे. यदि हम एकजुट रहेंगे, तो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. मुझे इस बात की खुशी है. हम सब प्रभु की सेवा करें. आपस में भाईचारा बनाए रखें. सनातन धर्म की रक्षा करें. मैंने चित्रकूट में दिव्यांगों के लिए विश्वविद्यालय बनवाया है. इस बार मैं नरैनी क्षेत्र के सभी लोगों के लिए कुछ खास करने जा रहा हूं, जिससे आसपास के लोगों को कल्याण होगा.