scorecardresearch
 

बाराबंकी में मार्फीन तस्कर के खिलाफ बड़ा एक्शन, 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

यूपी के प्रयागराज में मार्फीन की तस्करी के एक आरोपी ने करोड़ों की संपत्ति बना ली. इसको लेकर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने तस्कर की छह से करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. तस्कर के अन्य साथियों की भी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

Advertisement
X
कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम.
कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) के टिकरा उस्मा गांव के रहने वाले मार्फीन तस्करी के आरोपी की छह करोड़ 24 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है. जिलाधिकारी ने आदेश पर जैदपुर पुलिस व तहसील प्रशासन ने मुनादी कराई, इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement

बता दें कि बाराबंकी जिले के जैदपुर थाने के टिकरा उस्मा गांव निवासी अकील उर्फ भूरा ने गिरोह सरगना मो. सहीम उर्फ कासिम पुत्र तसव्वर अली व के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी कर करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. इसको लेकर जैदपुर थाने में केस दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में आज बड़ी कार्रवाई की है.

जिलाधिकारी ने आरोपी अकील की छह करोड़ 24 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए. इस संपत्ति में ग्राम ओबरी तहसील नवाबगंज में 445.93 वर्गमीटर का प्लॉट और इस पर बना दो मंजिला मकान शामिल है. आरोपी के खिलाफ जैदपुर थाने व एनसीबी लखनऊ में मादक पदार्थ की तस्करी के चार मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक बोले- अब तक कुर्क की जा चुकी है 40 करोड़ की संपत्ति

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जैदपुर थाना के टिकरा उस्मा गांव निवासी अकील उर्फ भूरा जो सहीम तस्कर के राज्य स्तरीय गिरोह का सदस्य है. इन सबकी अब तक 40 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. इसके साथी भूरा की संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है. इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. आगे भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी.

Advertisement
Advertisement