scorecardresearch
 

UP: बाराबंकी में पुलिस हिरासत से फरार हुआ ड्रग तस्कर, पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बाराबंकी पुलिस की हिरासत से एक ड्रग तस्कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस तस्कर को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त से ड्रग तस्कर फरार (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस की गिरफ्त से ड्रग तस्कर फरार (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मॉर्फीन के साथ गिरफ्तार किया गया एक ड्रग तस्कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिसके बाद एक सब-इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही पूरे मामले में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

एक एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबेहा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के असगर अली को शनिवार देर रात रतौली अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया. सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 25 लाख रुपये कीमत की 252 ग्राम मॉर्फीन जब्त की थी. जिसके बाद उसे थाने लाया गया और हवालात में बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: मेरठ में मुसीबत बना थप्पड़बाज स्कूटी सवार, राहगीरों को मारकर हो जाता है फरार, VIDEO

हथकड़ी के साथ हुआ फरार

रविवार दोपहर जब आरोपी शौचालय का इस्तेमाल करने के बहाने हवालात से बाहर निकला तो उसने होमगार्ड कांस्टेबल विनोद पाठक को धक्का दिया और हथकड़ी सहित भाग निकला. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, शादी के बाद गहने और कैश लेकर हो जाते थे फरार

Advertisement

 एसपी ने बताया कि मामले में रात्रि ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर शोभित शुक्ला और कांस्टेबल फहीम अहमद को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही होमगार्ड कांस्टेबल विनोद पाठक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कि फरार तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस की अपराध शाखा की स्वाट और सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement