भारी बारिश के बाद यूपी के बाराबंकी में PWD मंत्री जितिन प्रसाद प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान एक पीड़ित ने अपनी परेशानी ऐसी सुनाई कि मंत्री जी समेत वहां मौजूद सारे लोग सकपका गए. खुद मंत्री जी भी फौरन आश्वासन देते हुए वहां से आगे बढ़ गए. दरअसल, पीड़ित शख्स ने देसी अंदाज में कहा- 'साहब, आपके आने से 2 मिनट पहले बिजली आई थी. पानी की इतनी किल्लत है कि टॉयलेट तक नहीं जा पा रहे.' शख्स ने कहा कि लगता है आपको दिखाने के लिए ही बिजली आई थी.
शख्स की बातें सुनकर मंत्री जितिन प्रसाद यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि दिखवाते है चिंता न करो. उनके साथ चल रहे डीएम और एसडीएम व अन्य अधिकारी भी सिर झुकाकर आगे बढ़ गए. बता दें कि तीन दिन से जमुरिया नाले में आए सैलाब से आधा शहर पानी– पानी हो गया है. जिससे बिजली और पानी की समस्या आम जनमानस में बनी हुई है.
बारिश के बाद शहर में जमुरिया नाले में आए एकाएक सैलाब से शहर की एक लाख की आबादी प्रभावित हुई है. तीन दिन बाद जब पानी कम हुआ तो जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. अधिकारियों को निर्देश भी दिए. लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
स्थानीय लोग हैं परेशान
पानी कम होने बावजूद कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. बिजली की समय चौथे दिन भी बनी हुई है. अभी भी सैकड़ों परिवार अपना घर छोड़ कर नही गए. बीमारी अलग अपने पैर पसार रही है. इन मुश्किल हालात में भी जिले के डीएम, एडीएम और एसडीएम लोगो का फोन नही उठाते हैं, जिसकी शिकायत पीड़ितो ने मंत्री से की.
मंत्री जितिन प्रसाद जब पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचे तो वहां व्यापारियों ने घेर लिया. सभी ने बिजली और पानी की समस्या के साथ अधिकारियों के फोन न उठाने की शिकायत की. जिस पर मंत्री ने आश्वासन देकर सबको शांत कराया. मंत्री के पास व्यापार मंडल के व्यापारी भी आ गए और बोले- साहब, हम लोगों की दुकानों का लाखो का समान पानी में डूब कर खराब हो गया है. जितना मॉल खराब हुआ है उसपर जीएसटी न लिया जाए.
सबकी बातें सुनकर मंत्री ने बताया कि हालात का जायजा लिया गया है. सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. कोई भी लापरवाही होगी तो इन लोगो पर एक्शन लिया जाएगा.
जब सांसद बारिश के पानी में निकले थे बाहर
दो दिन पहले बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत के आवास में भी तीन फीट तक पानी भर गया था. इस दौरान वो जायजा लेने के लिए घर से नेकर पहन कर ही निकल पड़े थे. उनके पीछे अधिकारी थे. सांसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. विपक्ष ने भी सांसद पर तंज कसा. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए ट्वीट (एक्स) में लिखा- अब जनता शिकायत तो ना ही करे. जब बेचारे सांसद जी इस हाल में हैं तो और लोगों का क्या होगा?
वहीं, जब बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत से वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि इन लोगो का दिमाग भ्रष्ट हो गया है. जो दिखाना चाहिए वो नहीं दिखा रहे. बाढ़ में क्या सांसद, विधायक आवास छोड़ देगा. मेरे वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.