scorecardresearch
 

जेल की रोटियां तोड़ परेशान हुआ बाहुबली मुख्तार अंसारी, जज से लगाई गुहार- 'मी लॉर्ड! फल और कुरकुरे बिस्किट भिजवा दीजिए'

यूपी की बाराबंकी की जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई. इस दौरान मुख्तार ने खाने-पीने की चीजों के लिए जज से गुहार लगाई. मुख्तार अंसारी ने कहा कि मी लॉर्ड, मुझे कुछ खाने पीने की चीजें, बिस्किट, फल और कुरकुरे भिजवा दीजिए. मुख्तार अंसारी की यह बात सुनकर जज को भी हंसी आ गई.

Advertisement
X
माफिया मुख्तार अंसारी. (File Photo)
माफिया मुख्तार अंसारी. (File Photo)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) जेल की रोटियों से परेशान हो गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने खाने को लेकर एक गुहार लगाई है. मुख्तार ने कहा है कि मी लार्ड... मुझे खाने पीने का सामान, फल और कुरकुरे भिजवा दीजिये. मुख्तार की डिमांड सुनकर जज को भी हंसी आ गई.

Advertisement

बता दें कि बांदा से मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता नसीम हैदर भी कोर्ट में उपस्थित थे. मुख्तार ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा कि मी-लार्ड आपकी कस्टडी में बांदा जेल में बंद हूं. मेरे वकील के जरिये खाने पीने, फल व बिस्किट जरूर भिजवाने का आदेश कर दीजिए. ये जानकारी अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने दी है.

बाराबंकी में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार को एमपी- एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. पेशी के दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने मुख्तार अंसारी बेबस दिखा. उसने कहा कि मी लार्ड- मेरे वकील के जरिये जेल में मुझे कुरकुरे, लजीज बिस्किट और खाने पीने का सामान व फल भिजवा दीजिये. 

मुख्तार अंसारी की यह बात सुनकर जज साहब को हंसी आ गई और वापस अपने चैंबर में चले गए. बता दें कि इससे पहले भी मुख्तार अंसारी जेल में केले व लखनऊ के लजीज आम की डिमांड कर चुका है, जो उसे कोर्ट के आदेश पर मिल चुका है.

Advertisement

गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस की सुनवाई

मुख्तार अंसारी की विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव की कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में सुनवाई हो रही थी. सुनवाई के बाद बांदा से आए अपने वकील नसीम हैदर को देखकर खाने-पीने की चीजों के लिए जज के सामने मुख्तार अंसारी गिड़गिड़ाने लगा. मुख्तार अंसारी की बात सुनकर कोर्ट ने आदेश दिया है.

माफिया पर जेल में बरती जा रही है सख्ती

मुख्तार अंसारी पर जेल में सख्ती बरती जा रही है. इसी के तहत 19 मई को बांदा जिले के डीएम-एसपी ने  मुख्तार की बैरक में छापा मारकर सारे जरूरी पेपर उठा लिए थे. फर्जी पेपर के जुर्म में आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इसके बाद से मुख्तार अंसारी पर जेल की सलाखों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 

क्या बोले मुख्तार अंसारी के वकील?

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि राज्य सरकार मुख्तार अंसारी के खाने पीने का सामान उपलब्ध नहीं करवा रही है. खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवानी चाहिए. बुजुर्ग आदमी हैं, बीमार चल रहे हैं. घरेलू सामान व खाने पीने की चीजें, फल बिस्किट उपलब्ध करवाने चाहिए. इसी को लेकर कोर्ट में गुहार लगाई है.

Advertisement

पहले केला और लखनऊ के आम के लिए लगाई थी गुहार

इससे पहले दस मई को गैंगस्टर के अलग-अलग मुकदमों में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बाराबंकी में वर्चुअल पेशी हुई थी. इस दौरान वह लखनऊ के लजीज आम और केले खाने को बेचैन दिखा था. जेल में फल नहीं मिलने पर बाहुबली मुख्तार कोर्ट के आगे गिड़गिड़ाया था, साथ ही जज से गुहार लगाते हुए कहा था कि साहब फल उपलब्ध करवा दीजिए. मुख्तार ने अपने वकील से कहा था कि जब बांदा जेल में मिलने आइए, तो केला और लखनऊ के आम लेते आइएगा.

Advertisement
Advertisement