UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक गांव में तेंदुआ (Leopard) पहुंच गया. तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे चीख-पुकार मच गई. हमले में दो लोग घायल हो गए हैं. शोर सुनने के बाद लोग दौड़े और ग्रामीणों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान लोगों की भीड़ देख तेंदुआ भाग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण खेत पर काम कर रहे थे, उसी दौरान जंगल से आए तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. तेंदुए के हमले से ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई.
चीख-पुकार मची तो मौके पर जमा हो गई भीड़
लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जब काफी संख्या में लोग पहुंच गए तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. लोगों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी. टीम कांबिंग कर रही है.
हमले में घायल एक ग्रामीण की हालत ज्यादा गंभीर
बताया जा रहा है कि हजरतपुर गांव में जब ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा तो वे मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. उसी दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया. इसमें दो लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जहांगीराबाद के प्रभारी ने बताया कि तेंदुए की तरह दिखने वाला जानवर गांव वालों को दिखा है. दो लोग घायल हैं. एक की हालत ज्यादा गंभीर है. इस मामले की जांच की जा रही है.