scorecardresearch
 

प्रयागराज में होगी अशरफ की पेशी, पीछे-पीछे जाएगी पत्नी और बहन, सता रहा है एनकाउंटर का खौफ

यूपी की बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को आज प्रयागराज ले जाया जाना है. इसके लिए प्रयागराज से वाहन बरेली पहुंच चुका है. अशरफ के परिजनों को आशंका है कि फेक एनकाउंट किया जा सकता है, इसके लिए वे भी पुलिस के पीछे-पीछे चल रहे हैं. परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement
X
अतीक अहमद का भाई अशरफ.
अतीक अहमद का भाई अशरफ.

बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए तैयारियां की जा चुकी हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी साथ जाएगा. प्रयागराज पुलिस के साथ ही अशरफ की बहन आइशा और पत्नी जैनब फातिमा अशरफ से मिलने बरेली पहुंची है. पत्नी और बहन ने अशरफ के फेक एनकाउंटर की आशंका जाहिर की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की आज प्रयागराज की कोर्ट में पेशी होनी है. इसको लेकर अशरफ की पत्नी और बहन बरेली पहुंची हैं. ये दोनों प्रयागराज तक साथ जाएंगी.

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आइशा ने मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है. इसी के साथ अशरफ की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चे एग्जाम तक नहीं दे सके. पूरा परिवार परेशान है. ज्यादातर मुकदमे झूठे हैं. अशरफ पर दर्ज सभी मुकदमे राजनैतिक द्वेष में लादे गए हैं. परिजन बरेली से प्रयागराज तक जाएंगे.

दहशत में सफर, एनकाउंटर का खौफ..., प्रयागराज कोर्ट में होगी अशरफ की पेशी
बरेली पहुंचे अशरफ के परिजन.

अशरफ के परिजन बोले- परिवार को पहले ही मिट्टी में मिलाया जा चुका है

अशरफ अहमद के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जैसा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे तो उनके परिवार को पहले ही मिट्टी में मिलाया जा चुका है. उनके बैंक बैलेंस से लेकर घर तक खत्म कर दिए गए हैं. बहन ने ड्राइवर के एनकाउंटर को फर्जी बताया है.

Advertisement

'डर है कि रास्ते में कहीं फर्जी एनकाउंटर न हो जाए या गाड़ी न पलट जाए'

बता दें कि अशरफ अहमद के वकील की टीम बरेली जेल पहुंची. वकील ने कहा कि डर है कि रास्ते में कहीं फर्जी एनकाउंटर हो सकता है, या गाड़ी पलट सकती है. इसलिए यह देखने आए हैं कि नियम अनुसार इनको जिस प्रकार से प्रयागराज ले जाया जा रहा है, उसी तरह वापस भी लाया जाए. प्रयागराज से वाहन बरेली जेल पहुंच चुका है.

दहशत में सफर, एनकाउंटर का खौफ..., प्रयागराज कोर्ट में होगी अशरफ की पेशी

अशरफ के वकील बोले- क्लाइंट को जान का खतरा

मीडिया से  बात करते हुए वकील पंकज पाठक ने कहा कि इलाहाबाद में विजय मिश्रा ने मुझे एंगेज किया है. उनका पर्चा यहां दाखिल किया. उनके कहने पर मैं देखने आया हूं कि क्या उनका क्लाइंट सही तरीके से जा रहा है. क्लाइंट को जान का खतरा है, बिल्कुल है, आजकल देखा जा रहा है कि किस तरीके से एनकाउंटर हो रहे हैं. इसलिए हम देखने आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस रिएक्ट करे, लेकिन लीगल तरीके से कार्रवाई करे.

क्यों अशरफ को लेने बरेली पहुंची है प्रयागराज पुलिस?

बता दें कि अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है. राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं. प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था. प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की रिमांड लेना चाहती है. अशरफ को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने अर्जी डाली थी. एक अप्रैल को सीजेएम कोर्ट में अशरफ को पेश करना है. इसी वजह से प्रयागराज पुलिस अशरफ को अपने साथ लेने बरेली पहुंची है.

Advertisement

अशरफ को आरोपी बनाने के लिए प्रयागराज पुलिस ने दाखिल किया है वारंट B

बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाने के लिए प्रयागराज पुलिस ने वारंट B दाखिल किया है. नियमानुसार, किसी भी केस में जेल में बंद कैदी को किसी मामले का आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में पुलिस वारंट B दाखिल करती है. उस वारंट B को लेकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाता है, ताकि उसे बताया जा सके कि उसे किस केस में आरोपी बनाया गया है.

अब सोमवार को कोर्ट में हो सकेगी अशरफ की पेशी!

उमेश पाल हत्याकांड में भी प्रयागराज पुलिस ने अशरफ को आरोपी बनाते हुए वारंट B दाखिल किया है. इसमें आरोपी को कोर्ट में पेश करना होता है. अभी तक अशरफ बरेली जेल से नहीं निकला है. 8 घंटे प्रयागराज पहुंचने में लगेंगे, लिहाजा आज उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा और कल रविवार की छुट्टी है. अब सोमवार को ही अशरफ की पेशी हो सकेगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कल सुबह प्रयागराज पुलिस अशरफ को लेकर निकले, लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है कि अशरफ कब निकलेगा.

अशरफ ने कहा था- मुझे दो सप्ताह में जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा

Advertisement

बीते दिनों अशरफ अहमद ने बरेली जेल पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा था कि मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मुख्यमंत्री मेरा दर्द समझते हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज किए गए.

उमेश पाल किडनैपिंग केस में दोषमुक्त हुए अतीक के भाई अशरफ ने कहा था कि न्यायपालिका पर भरोसा है. हम हायर कोर्ट में जाएंगे. बता दें कि बीते दिनों माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क के रास्ते साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया था.

इसी के साथ अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को भी प्रयागराज ले जाया गया था. वह बरेली जेल में कैद है. अशरफ ने जान का खतरा बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement