उत्तर प्रदेश में बरेली के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंडल कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की सरेआम पिटाई की गई. जानकारी के अनुसार अजय कुमार को आरपीएफ जवान ने सड़क पर गिरा-गिरा कर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से आरपीएफ का जवान बीजेपी नेता की पिटाई कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
घर लौटते समय हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता बीजेपी में मंडल कोषाध्यक्ष हैं. जिनका सौ फुटा रोड पर टाइल्स का शोरूम है. रात को अपना शोरूम बंद करके अपनी कार से घर जा रहे थे. जब वो मिनी बाईपास होते हुए अपने घर जा रहे थे. तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक किया. युवक उनकी कार के आगे स्कूटी लहराते हुए चल रहा था.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: सपा नेता की पिटाई का पुराना वीडियो, राणा सांगा विवाद से जोड़कर हुआ वायरल
इस पर अजय गुप्ता अपनी कार स्कूटी सवार के पास लेकर आए और कार का शीशा नीचे करके सही से चलाने को कहा. जिसके बाद स्कूटी सवार युवक आग बबूला हो गया और उनसे विवाद करने लगा. इसके बाद अजय भी कार से निकल नीचे उतर आए. इसी दौरान युवक उन्हें सड़क पर ही गिराकर मारने लगा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, खबर लगते ही कई बीजेपी नेता भी अजय गुप्ता से मिलने थाने पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हॉर्न देने पर भी नहीं हट रहा था
अजय ने आजतक को बताया कि मैं बीजेपी में मंडल कोषाध्यक्ष हूं. मेरी सौ फुटा रोड पर टाइल्स की दुकान है. मैं अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. घर जाते समय एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने मुझे टेकओवर किया. मैंने कई बार हॉर्न दिया मगर वह मेरे रास्ते से हट नहीं रहा था और ना ही गाड़ी सही से चला रहा था. थोड़ा आगे जाकर मैंने उससे गाड़ी सही से चलाने को कहा, लेकिन वह मुझसे लड़ाई करने लगा और बोला ज्यादा नेतागिरी आ गई है. नेतागिरी निकाल दूंगा. इसके बाद वह मेरी पिटाई करने लगा.