scorecardresearch
 

GPS के भरोसे जा रही थी कार, अचानक खत्म हुआ पुल और नीचे गिर गई गाड़ी, 3 की मौत

जीपीएस सिस्टम के भरोसे मंजिल तक पहुंचना खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, बरेली में एक कार अधूरे बने पुल से नीचे गिर गई. जिससे कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का दावा है कि तीनों जीपीएस सिस्टम के भरोसे जा रहे थे. जिसके चलते यह हादसा हुआ. वहीं, पुलिस को भी संदेह है कि यह हादसा जीपीएस के चलते ही हुआ है.

Advertisement
X
जीपीएस के सहारे जा रही कार अधूरे पुल से नीचे गिरी
जीपीएस के सहारे जा रही कार अधूरे पुल से नीचे गिरी

जीपीएस सिस्टम के भरोसे मंजिल तक पहुंचने की कोशिश किसी की जिंदगी का आखिरी पल भी हो सकता है. उत्तर प्रदेश में एक कार हादसे का शिकार हो गई. जिससे शादी समारोह में जा रहे कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई. परिजनों का दावा है कि हादसा जीपीएस सिस्टम के चलते हुआ. क्योंकि कार जीपीएस सिस्टम के सहारे ही जा रही थी. 

Advertisement

हादसे के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को एक कार के पुल से रामगंगा नदी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस को संदेह है कि चालक जीपीएस सिस्टम के कारण असुरक्षित मार्ग पर चला गया. यह दुर्घटना खालपुर-दातागंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे हुई, जब पीड़ित बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: यू-टर्न बना काल या ब्रेक के नीचे फंसी बोतल? देहरादून एक्सीडेंट में हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

मामले में सर्किल ऑफिसर आशुतोष शिवम ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बाढ़ के कारण पुल का अगला हिस्सा नदी में गिर गया था, लेकिन इस बदलाव को सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा था और उसे यह एहसास नहीं हुआ कि पुल असुरक्षित है, जिससे कार क्षतिग्रस्त हिस्से से नीचे गिर गई.

Advertisement

शिवम ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल के रास्ते पर कोई सुरक्षा अवरोध या चेतावनी संकेत नहीं थे, जिसके कारण यह जानलेवा दुर्घटना हुई. सूचना मिलने पर फरीदपुर, बरेली और दातागंज थाने की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं.  जिसके बाद वाहन और शवों को नदी से निकाला गया.

पुल से कार नीचे गिरने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी

पुलिस ने बताया कि पुल से कार के नीचे गिरने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने भी दावा किया है कि गाड़ी में सवार सभी लोग जीपीएस के भरोसे जा रहे थे. पुल पर ज़ब गाड़ी जा रही थी तो अचानक से आधे रास्ते मे पुल ख़त्म हो गया. जिससे कार कई फीट नीचे नदी में गिर गई. मामले में परिवार के लोग विभागीय अधिकारियों को भी दोषी मान रहे हैं, क्योंकि पुल को अधूरा छोड़ दिया गया था और कोई बैरिकेड्स भी नहीं लगाया गया था.  

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर कार एक्सीडेंट का CCTV आया सामने, 2 छात्रों की हुई थी मौत

50 फीट ऊंचाई से गिरी कार

हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल पर हुई.  जानकारी के मुताबिक तीनों कार सवार मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित थे. कार दातागंज की ओर से आ रही थी. इसी दौरान कार अधूरे पुल पर चढ़ गई और फिर पुल खत्म होते ही नदी में गिर गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement