उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन (bareilly junction) पर स्थित ऑफिस में अचानक आग लग गई. छत पर लगे एसी में दो धमाके हुए. ऑफिस में उठती आग की लपटें देख जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सेना के ऑफिस से अग्निशमन वाहन मंगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार, बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर सेना का एमसीओ ऑफिस है. यहां ऑफिस में लगे एसी में अचानक धमाके होने लगे. इन धमाकों की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. कुछ घंटे में कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें: नोएडा : बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में एसी में ब्लास्ट, लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर राख
जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि एसी के आउटडोर में आग लग गई थी, जिसके बाद फाइबर शीट में भी आग लग गई. इसकी वजह से लपटें उठने लगीं. इस घटना के बाद तुरंत आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
'अधिक गर्मी होने की वजह से हुआ धमाका'
एसी में ब्लास्ट की इस घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिक गर्मी की वजह से एसी का आउटडोर फट गया, जिसकी वजह से यह धमाका हुआ. बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिसकी वजह से आग लग गई.