scorecardresearch
 

जुआरियों ने किया पुलिस पर हमला, पकड़े गए तो निकली हेकड़ी, रोते हुए हाथ जोड़कर मांगी माफी

बरेली में कुछ जुआरियों ने गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने उनपर  कार्रवाई की तो उनकी सारी हेकड़ी निकल गई. आखिर में ये जुआरी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे.

Advertisement
X
जुआरियों ने रोते हुए मांगी माफी
जुआरियों ने रोते हुए मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ जुआरियों ने गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने उनपर  कार्रवाई की तो उनकी सारी हेकड़ी निकल गई. नतीजा ये हुआ कि तमाम आरोपी थाने में रोते हुए ,  हाथ जोड़ते और माफी मांगते दिखे. 

Advertisement

बता दें की दिवाली की रात में बरेली पुलिस जुआरियों पर कार्रवाई करने के लिए जब क्षेत्र में पहुंची तो कुछ आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर कर उनके साथ मारपीट की वर्दी भी फाड़ दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इस मामले में संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दीपावली के मौके पर थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत चीता मोबाइल पुलिसकर्मी गश्त पर थे. यहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और जुआ खेला जा रहा था. जब गस्त कर रहे पुलिसकर्मी द्वारा इनको रोका गया तो इन जुआरियों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें हमारे कुछ पुलिस कर्मियों को चोटे आई हैं . तत्काल एसपी सिटी सीओ साहब और थानेदार को मौके पर भेजा गया. थाना प्रेम नगर पर 434/33 की एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस संबंध में गंभीर धाराओं में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह कार्रवाई अपराधों के लिए स्पष्ट संदेश भी है. हम इसमें अत्यंत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.  माननीय न्यायालय से भी पैरवी कराते हुए , इनको जल्द से जल्द सजा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. और साथ ही साथ जिन पुलिस कर्मियों को चोट आई है और सजकता दिखाते हुए ऐसे अराजक तत्वों को कंट्रोल किए जाने का प्रयास किया गया है इन सभी को मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement