उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दूसरे समुदाय की युवती दानिया ने हिंदू युवक हर्षित से मंदिर में शादी कर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. शादी के बाद युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस से अपील की है कि उसके ससुराल वालों को परेशान ना किया जाए.
युवती ने वीडियो में कहा, मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी की है. मैं जहां भी हूं, खुश हूं, मेरे पिता ने जो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसे वापस लिया जाए और हर्षित के परिवार को परेशान न किया जाए.
युवती ने सीएम योगी और पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
जानकारी के मुताबिक, दानिया 5 फरवरी को घर से लापता हो गई थी. इसके बाद उसने मंदिर में शादी कर ली और धर्म परिवर्तन भी कर लिया. इस घटना के बाद परिवार ने प्रेमनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अब इस मामले को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही युवती और उसके पति को बरामद कर परिवार को सूचित किया जाएगा. इस मामले पर एसपी सिटी का कहना है कि युवती के पिता द्वारा 20 फरवरी को प्रेमनगर थाने में शिकायत दी गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही युवती के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मजिस्ट्रेट के सामने युवती के बयान दर्ज कराए जाएंगे
अपने वीडियो संदेश में दानिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर्षित के परिवार पर कोई दबाव ना बनाए. उसने अपने परिवार से भी शिकायत वापस लेने और हर्षित के परिवार को परेशान न करने की गुजारिश की. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे यह घटना सुर्खियों में बनी हुई है.