scorecardresearch
 

'सुबह 10:30 बजे तक तू जेल में होगा...', झगड़े के बाद पत्नी ने इंस्टाग्राम पर किया ऐसा पोस्ट, शाम को फंदे पर झूल गया पति, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Bareilly Husband Suicide: मृतक पति रवि आर्या के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सिमरन (23) द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण यह कदम उठाया. दोनों ने अप्रैल 2024 में प्रेम विवाह किया था. हाल ही में उनके एक बेटी हुई थी.

Advertisement
X
बरेली: पति राज के साथ पत्नी सिमरन
बरेली: पति राज के साथ पत्नी सिमरन

यूपी के बरेली में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर वैवाहिक विवाद के कारण अपने घर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान राज आर्य के रूप में हुई है, जिसने बुधवार को अपने कमरे के अंदर फांसी लगा ली थी. परिवार के सदस्यों ने बताया कि राज ने अपनी पत्नी सिमरन (23) द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण यह कदम उठाया, जिसके साथ उसने अप्रैल 2024 में प्रेम विवाह किया था. 

बरेली पुलिस के अनुसार, दंपति अपनी शादी के समय निजी कंपनियों में काम कर रहे थे, लेकिन हाल ही में दोनों की नौकरी चली गई थी. दंपति को 45 दिन पहले ही एक बेटी हुई थी. परिवार के सदस्यों ने बताया कि राज और सिमरन के बीच कुछ समय से तनाव बढ़ रहा था. करीब 10 दिन पहले एक गंभीर बहस के कारण सिमरन अपने मायके चली गई. 

बुधवार की सुबह, सिमरन ने दो इंस्टाग्राम स्टेटस अपडेट पोस्ट किए. एक में, उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का दावा किया, जिसमें लिखा था कि "वह सुबह 10:30 बजे तक जेल में होगा." फिर एक फॉलो-अप पोस्ट में उसने लिखा, “अब जेल जाओ.” 

उसी शाम को सिमरन के पति राज आर्य ने आत्महत्या कर ली. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि घटना से ठीक पहले राज ने उससे कहा था, “माँ, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं.” शुरू में मां को कुछ समझ नहीं आया. फिर कुछ देर बाद मां ने राज छत के पंखे से लटका हुआ पाया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

सर्किल ऑफिसर अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की और न्यूज एजेंसी से कहा कि परिवार से औपचारिक शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी. मामला इज्जतनगर थाना इलाके का है. फिलहाल, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिवार बेहद गमगीन है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement