UP News: बरेली के इज्जत नगर इलाके के पीर बहोड़ा में लव मैरिज को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सुबह-सुबह दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई और पथराव हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस फोर्स ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू में किया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना इज्जत नगर क्षेत्र के पीर बहोड़ा में रहने वाले लड़का-लड़की दोनों अलग-अलग समाज से हैं. दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से प्यार करते थे. दो महीने पहले लड़की युवक के साथ चली गई थी. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. इसके डेढ़ महीने बाद लड़की फिर से प्रेमी के साथ चली गई. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनातनी बढ़ गई.
घर से चले जाने के बाद दोनों ने शादी कर ली और कहीं किराए पर रहने लगे. बीती रात युवक अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर पहुंचा था. युवक अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला था, तभी उसे घेरकर लड़की पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, इससे युवक घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur: लड़की ने की लव मैरिज तो भड़का पिता, बदला लेने के लिए लड़के की बहन को कर लिया किडनैप, फिर...
इस पूरे मामले में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पत्थरबाजी होने लगी, फायरिंग भी की गई. सुबह तक दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी होती रही. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
इसके बाद रात तक क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई. बाजार बंद करा दिया गया. घटनास्थल पर कई जगह पत्थर फैले पड़े थे. पुलिस ने ईंट-पत्थर साफ करा दिए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. देखा जा रहा है कि किन-किन लोगों ने गोलियां चलाईं और पत्थरबाजी की है.
इस पूरे विवाद में युवक के पक्ष से इरफान, छोटे, औसाब, पप्पू, फरीदन, तस्लीम, आरिफ, नन्हें घायल हो गए. वहीं लड़की के पक्ष से इस्लाम राजा, इस्लाम नबी, मोहम्मद नबी व तीन अन्य लोग घायल हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा.
पुलिस ने कहा कि थाना इज्जत नगर के पीर बहेडा से हवाई फायरिंग और लड़ाई की सूचना मिली थी. पुलिस फोर्स पहुंचा तो पता चला कि एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच लड़का-लड़की की शादी को लेकर बाहर जाने पर विवाद था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला किया. 11 लोगों को चोट आई है. सभी को अस्पताल भेज दिया गया. इसमें एक व्यक्ति को छर्रे से चोट लगी है. इसकी पुष्टि मेडिकल में की जाएगी. मौके पर शांति है. कार्रवाई की जा रही है.