उत्तर प्रदेश के बरेली में ग्राहक से सिगरेट के रुपये मांगना दुकानदार लड़की को महंगा पड़ गया. युवक ने दुकान में बैठी लड़की पर बंदूक की बट से हमला कर दिया. जिससे लड़की घायल हो गई. लड़की का शोर सुनकर उसके परिवार वाले भी बाहर आए. तब आरोपी युवक ने लड़की के भाई पर भी बंदूक की बट से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.
इसके बाद वह कुछ और लड़कों को अपने साथ लेकर वहां आया. फिर सभी युवक लड़की की दुकान और घर पर ईंट-पत्थर मारने लगे. साथ ही वहां हवाई फायर भी किया. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए. जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गए. मामला कसाई टोला इलाके का है.
जब लड़की के घर पर ईंट-पत्थर फेंकी जा रही थी और युवक फायरिंग कर रहा था तब किसी ने इसका वीडियो बना लिया. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान में बैठी थी. तभी वहां एक युवक आया और सिगरेट मांगी. लेकिन उसने सिगरेट के पैसे नहीं दिए और वहां से जाने लगा. लड़की ने जैसे ही उसे पैसे देने को कहा तो युवक ने उस पर बंदूक की बट से हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ में चोट लग गई.
पीड़िता ने बताया कि इसी बीच उसके घर वाले भी वहां आ गए. तब युवक ने उनके साथ भी बदसलूकी की और लड़की के भाई पर भी बंदूक की बट से हमला कर दिया. फिर वह युवक मौके से फरार हो गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह अपने कुछ दोस्तों को साथ लाया और सभी लड़की की दुकान और घर पर ईंट-पत्थर मारने लगे.
युवक ने उस समय हवाई फायर भी किया. जब लड़की के पिता बीच-बचाव करने आए तो लड़कों ने उनके सिर पर भी बंदूक की बट से हमला कर दिया. जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग वहां आए तो उन्हें देखकर सभी युवक मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में लड़की के पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरार सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. बरेली के एएसपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.