उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेमिका से तंग आकर एक युवक तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया. वह आत्महत्या की धमकी देना लगा. काफी देर तक उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पुलिस टीम भी आ गई. सभी उससे नीचे उतरने और गलत कदम ना उठाने की अपील कर रहे थे.
वहीं, छत पर चढ़े युवक का कहना था कि प्रेमिका ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया, वो अब जीना नहीं चाहता, मरना चाहता है. काफी समझाने के बाद युवक शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
3 घंटे तक चला ये ड्रामा
बताया जा रहा है कि सिरौली पुलिस और गांव के लोगों के सामने करीब तीन घंटे तक यह ड्रामा चला. युवक संदीप सागर तमंचा लेकर छत पर चढ़ा आत्महत्या की धमकी देता रहा और नीचे पुलिसवाले उसे समझाते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद संदीप को हिरासत में लिया गया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि संदीप इससे पहले कथित प्रेमिका के भाई पर हमला भी कर चुका है.
पहले भी जेल जा चुका है युवक
कहा जा रहा है कि संदीप सागर का एक किशोरी से प्रेम संबंध था. कुछ समय पहले वह लड़की को अपने साथ भगा ले गया था. इस पूरे मामले में किशोरी के पिता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों को बरामद कर संदीप को जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले ही संदीप जमानत पर छूटने के बाद गांव लौटा है. बीते दिन उसने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया.
मामले में पुलिस का बयान
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाना सिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप सागर नाम का युवक अवैध तमंचा लेकर स्वयं की आत्महत्या की धमकी दे रहा है. जिसपर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची. उक्त व्यक्ति को काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद समझदारी दिखाते हुए उसको पकड़ लिया गया. उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
संदीप सागर जनवरी 2024 में गांव की नाबालिग लड़की के साथ अपहरण और दुराचार के संबंध में जेल गया था. वह जमानत पर बाहर आया था. मामला अदालत में विचाराधीन है. इस घटना से पूर्व सागर द्वारा तमंचा लेकर किशोरी के भाई को दौड़ाया गया था. इस संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है.