माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में लोगों को भड़काने का एक और वीडियो सामने आया है. बरेली के दरगाह आलाहाहज़रत परिवार के मौलाना तौकीर रज़ा ने जनसभा के दौरान कहा कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का बदला लेना है, आजम खान की जिल्लत का बदला लेना है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमानों अगर तुम नहीं बदले तो इससे बुरा हश्र होगा. तौकीर रजा के भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह फरीदपुर नगर पालिका से आइएमसी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में की गई जनसभा में तौकीर रजा ने यह बयान दिया है.
भड़काऊ वीडियो एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं गर्म है. वीडियो में मौलाना तौकीर रजा कहते हैं, 'मैं अपने बारे में बताता हूं... जब जहां जुर्म हुआ... मुसलमानों के साथ तकलीफ पेश आए... मैंने उसकी जात नहीं देखी मैंने उसकी बिरादरी नहीं देखी.... बिरादरी की वजह से जुल्म का शिकार नहीं हुआ... बल्कि जुल्म का शिकार बनाए गए हैं.'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, 'मैं इतना जरूर कहूंगा कि अगर अतीक और अशरफ का बदला लेना है..... अगर आजम खान की जिल्लत का बदला लेना है, तो यह समझ लो आजम खां की जिल्लत में... और अतीक और अशरफ के कत्ल मे, भारतीय जनता पार्टी जितनी जिम्मेदार है... उतनी जिम्मेदार समाजवादी पार्टी रही है.'
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर विवादित बयान का यह पहला मामला न है. एक ट्वीट में बाहुबली सांसद अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई. विवादित ट्वीट में अतीक अहमद के बेटे अली की तस्वीर भी लगाई गई. पुलिस ने विवादित ट्वीट पर एफआईआर दर्ज कर ली.
ट्विटर पर The Sajjad Mughal नाम के हैंडल से अतीक के बेटे अली की फोटो लगाकर विवादित ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा हुआ- 'अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है... अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है... इंशा अल्लाह हालत - वक्त- सत्ता बदलेगी... फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा... हिसाब भी पूरा लिए जाएगा.'