scorecardresearch
 

असमत से बनी नेहा... बरेली की टीचर ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, CM योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार

बरेली की असमत ने अपना धर्म छोड़कर स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया. लेकिन ये बात उसके परिवार को नागवार गुजर रही है. अब वो लोग असमत को धमकी दे रहे हैं. असमत ने वीडियो बनाकर बरेली के एसएसपी, डीएम और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
यूपी: बरेली की टीचर ने अपनाया हिंदू धर्म
यूपी: बरेली की टीचर ने अपनाया हिंदू धर्म

उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली मुस्लिम समाज की एक लड़की ने हिंदू धर्म अपना लिया है. धर्म परिवर्तन कर वह असमत अली से नेहा सिंह बन गई है. असमत से नेहा बनी लड़की ने कहा कि तीन तलाक, हलाला जैसी चीजों से डरकर मैंने सनातन धर्म अपनाया है. हालांकि, इस बात से उसका परिवार नाराज है. इसलिए उसने परिवार से अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन-पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. 

Advertisement

नेहा (असमत) जिले के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली है. वह पेशे से टीचर है. उसने कहा कि मैं शुरू से भगवान शिव को अपना आराध्य मानती आ रही हूं. महाकाल के दरबार में भी हाजिरी भी लगा चुकी हूं. हाल ही में परिजनों ने उसके अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद नेहा ने सामने आकर सबको सच्चाई बताई. 

कौन है असमत से नेहा बनी लड़की?

असमत का कहना है कि उसने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है. उसके पिता का नाम असगर अली है, जो बीज विकास निगम में लेखाकार थे. वह अब इस दुनिया में नही हैं. नेहा ने बताया कि शुरू से ही उसको सनातन धर्म से प्रेम था. 

बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अभी वह बीएड की पढ़ाई कर रही है. साथ ही साथ अध्यापन का कार्य भी कर रही है. वह पढ़ी-लिखी और नौकरीपेशा वाली है. 

Advertisement

नेहा ने कहा कि बहन, बहनोई और मां उसकी शादी ऐसे शख्स से कराने जा रहे थे, जो अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसका हलाला करा चुका था. परिवार का ऐसा खराब फैसला मुझे मंजूर नहीं था. मैंने इसका विरोध किया तो परिवार वाले मुझपर अनावश्यक दबाव बनाने लगे. आखिर में मैंने स्वेच्छा से घर छोड़ दिया और इस्लाम को त्यागकर वैदिक रीति-रिवाज से सनातन धर्म अपना लिया. 

मर्जी से घर छोड़ा, एफआईआर झूठी 

नेहा के अनुसार, उसके धर्म छोड़ने से परिवार गुस्से में है. षडयंत्र के तहत उन लोगों ने मेरे सहकर्मी मोहित सिंह के खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. जबकि, अपहरण की कहानी में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नही हैं. मैंने अपनी मर्जी से घर छोड़ा है. बगैर किसी दबाव के सनातन धर्म अपनाया है. 

सुरक्षा की गुहार लगाई 

नेहा ने यह भी कहा कि मुझे परिवार के लोगों से जान का खतरा है. नेहा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बरेली के डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर सुरक्षा को लेकर उसे कोई भी परेशानी हुई तो उसके जिम्मेदार परिवारवाले होंगे. 

Advertisement

वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि लड़की की मां की तरफ से थाने में मुकदमा पंजीकृत है. विवेचना जारी है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement