scorecardresearch
 

लेखपाल से घूस में मिले नोट हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए, कोर्ट में बोला- थाने में रखे रुपये चूहों ने कुतर दिए

बरेली में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. रिश्वत वाले नोट थाने में रखे गए थे, लेकिन कोर्ट में जब सुनवाई हुई तो हेड कॉन्स्टेबल ने उन नोटों की जगह दूसरे नोट पेश किए. जब उन नोटों के बारे में पूछा गया तो उसने दावा किया कि वो नोट चूहों ने कुतर दिए.

Advertisement
X
थाने में रखे नोट चूहों ने कुतर दिए, सिपाही ने कोर्ट में दावा किया (सांकेतिक फोटो)
थाने में रखे नोट चूहों ने कुतर दिए, सिपाही ने कोर्ट में दावा किया (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्वत में मिले नोट बदलकर दूसरे नोटों को कोर्ट में पेश करने के लिए एक हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसने अदालत में दावा किया था कि लेखपाल के पास से रिश्वत में जो नोट मिले थे, वे चूहों ने कुतर दिए हैं. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बरेली जिले के नवाबगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने रिश्वत में मिले नोटों को बदलकर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट में दावा किया कि जो थाने में रिश्वत वाले नोट रखे गए थे, उन्हें चूहों ने कुतर दिया.  

लेखपाल को रिश्वत लेते हुए किया गया था गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. 

कोतवाली में रखी शराब पी गए चूहे... गांजा भी किया चट! एमपी के थाने का अजीबो-गरीब मामला

500-500 के 20 नोट किए गए थे जब्त

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ACO टीम ने आरोपी के पास से 500-500 रुपये के 20 रिश्वत के नोट जब्त किए थे. इसके अलावा लेखपाल के कब्जे से 80 हजार 361 रुपये, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी जब्त किया गया था. रिश्वत की रकम समेत सभी सामान हेड कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया था. हालांकि बाद में अदालत के आदेश पर नकदी और अन्य सामान छोड़ दिया गया, लेकिन रिश्वत के नोट नवाबगंज थाने में जमा करा दिए गए. 

Advertisement

रोजाना 5 चूहे मारने के लिए रेलवे ने खर्च कर दिए 14 हजार रुपये

हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए थे नोट

हालांकि हेड कॉन्स्टेबल ने सुनवाई के दौरान रिश्वत के नोट अदालत में पेश नहीं किए और इसके बजाय 500 रुपये के 20 अलग-अलग नोट पेश किए और आरोप लगाया कि चूहों ने असली नोट कुतर दिए हैं.  

Kanpur: सरकारी अस्पताल में चूहों का कहर, कुतर डाली 25 लाख रुपये की डिजिटल X Ray मशीन और...

कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

एएसपी ने बताया कि जब एसपी सिटी मानुष पारीख ने मामले की जांच की तो पाया कि हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपी लेखपाल को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर आपराधिक कृत्य किया. पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ दी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement