scorecardresearch
 

बरेली: निकाह के दिन मौसेरी बहन को लेकर फरार हुआ दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार

बरेली के नवाबगंज थानाक्षेत्र में निकाह के दिन दूल्हा अपनी ही मौसेरी बहन को लेकर फुर्र हो गया. वहीं, दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाए अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. जैसे ही यह खबर सामने आई तो शादी समारोह में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके परिवार वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुल्हन अपने साजन ने नाम की मेहंदी लगाए उसका इंतजार कर रही थी. संगीत बज रहा था लोग खुशी में नाच रहे थे. तभी अचानक एक ऐसी खबर सामने आई जिससे शादी समारोह में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. पता चला दूल्हा निकाह से पहले अपनी ही मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया है.

Advertisement

यह खबर जैसे ही परिवार के लोगों को पता चली तो सभी के होश उड़ गए. पता चला कि दूल्हे का प्रेम प्रसंग दुल्हन के साथ-साथ अपनी ही मौसेरी बहन से भी चल रहा था और वह दुल्हन को अकेला छोड़ उसकी बहन को लेकर फरार हो गया.

मामला नवाबगंज क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक शख्स का अपनी प्नेमिका के साथ रिश्ता तय हुआ था. शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से होने जा रही थी. लेकिन निकाह के दिन अचानक पता चला कि दूल्हा अपनी ही मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया. हैरानी की बात ये है कि दूल्हे का पहले से ही दुल्हन के साथ अफेयर था. दोनों के परिवार इस निकाह के खिलाफ थे. लेकिन दोनों ने अपने परिवारों को मनाया और परिवार वाले अंत में मान भी गए.

Advertisement

निकाह की तारीख निकाली गई. रविवार यानी 6 जुलाई को निकाह होना था. सभी तैयारियां हो चुकी थीं. दूल्हा निकाह के लिए बारातियों के साथ आया. लेकिन समारोह के बीच में ही वह वहां से गायब हो गया. दूल्हे को काफी ढूंढा गया. पता चला कि दूल्हे की मौसेरी बहन भी समारोह से गायब है. फिर पता चला कि दूल्हा दुल्हन को छोड़ अपनी मौसेरी बहन को लेकर फुर्र हो गया है.

दुल्हन को भी नहीं थी अफेयर की भनक

बताया जा रहा है कि दूल्हे का दुल्हन और अपनी मौसेरी बहन दोनों के साथ अफेयर था. लेकिन दुल्हन और परिवार वालों को इसकी भनक नहीं थी कि दूल्हा अपनी ही मौसेरी बहन के साथ भी अफेयर चला रहा है. दोनों अभी कहां है इस बात का पता नहीं लग पाया है.

थाने में दी गई तहरीर

लेकिन दूल्हे की इस करतूत के बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके परिवार वालों के खिलाफ नवाबगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस दूल्हा और उसकी साली की तलाश कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement