scorecardresearch
 

बरेली का सीरियल किलर गिरफ्तार... सालभर में 9 कत्ल, टारगेट पर सिर्फ महिलाएं, इलाके में था खौफ

बरेली जिले में पिछले कुछ महीनों में 9 महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. हाल ही में पुलिस ने संदिग्ध हत्यारों के स्केच जारी किए थे. उसके 48 घंटे के भीतर कातिल को दबोच लिया गया.

Advertisement
X
बरेली पुलिस की गिरफ्त में सीरियल किलर
बरेली पुलिस की गिरफ्त में सीरियल किलर

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक के बाद एक 9 महिलाओं की हत्या करने वाले सनकी सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 14 महीने के अंदर इलाके में आधा दर्जन से अधिक हत्याएं हुईं और ये हत्याएं एक ही पैटर्न में की गई थीं. इसके चलते कस्बे में दहशत का माहौल था. पुलिस भी शिद्दत से कातिल की तलाश में थी. हाल ही में संदिग्ध हत्यारों के स्केच भी जारी किए थे. उसके 48 घंटे के भीतर कातिल को दबोच लिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 90 गांव, सात कत्ल और एक गुमनाम कातिल... इस खौफनाक सीरियल किलर को तलाश रही हैं यूपी पुलिस की 14 टीमें

बताया जा रहा है कि 9 महिलाओं की सीरियल किलिंग करने वाले आरोपी का नाम कुलदीप है. कुलदीप अपने पारिवारिक कारणों की वजह से महिलाओं से नफरत करने लगा था. इसी खुन्नस में वह दूसरी महिलाओं को भी मारने की फिराक में रहता था. फिलहाल, पुलिस पूछताछ में उसने 6 हत्या करना कुबूला है. 

गौरतलब है कि बरेली जिले के थाना शाही क्षेत्र में सिलसिलेवार हत्याओं से हड़कंप मचा हुआ था. पिछले 14 महीनों के दौरान 9 महिलाओं की हत्या की गई थी. सभी मर्डर 20 से 25 किमी एरिया में हुए थे और सबका पैटर्न एक जैसा था. खेत में अधेड़ उम्र की महिलाओं लाश पड़ी थी और उनके गहने गायब थे. बीते दिनों पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए थे. साथ ही नंबर जारी करते हुए इनकी सूचना तुरंत देने की अपील भी की गई थी. 

Advertisement

एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना का सीरियल किलिंग की घटना खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कुलदीप नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. कुलदीप को क्षेत्र में हुई कुछ हत्याओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के जेहन में महिलाओं को लेकर कुंठा है. विरोध करने पर साड़ी से गला दबाकर हत्या कर देता था. आरोपी ने 6 घटनाओं को कबूला है. फिलहाल, पूछताछ की जा रही है. 

और पढ़ें- बरेली में सीरियल किलर का आतंक... एक ही तरीके से 9 मर्डर, सिर्फ महिलाओं का किया शिकार

मालूम हो कि जिन महिलाओं की हत्या हुई थी उनकी आयु 45 से 55 साल के बीच में थी. सभी की मौत का पैटर्न एक जैसा ही रहा और सभी महिलाएं ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखती थीं. वे अपने खेत या घर के पास किसी सुनसान इलाके में मृत पाई गईं. सभी की मौत गला घोंटकर हुई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement