यूपी के बरेली में बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. साक्षी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने, उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. साक्षी के मुताबिक, ससुरालीजन उसके मारपीट भी करते हैं.
बता दें कि साक्षी मिश्रा ने कुछ साल पहले अजितेश नाम के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. साक्षी के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन साक्षी ने अजितेश का साथ छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था. मीडिया में ये मामला काफी छाया रहा.
लेकिन अब साक्षी मिश्रा ने पति अजितेश संग पुलिस के पास जाकर ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साक्षी वर्तमान में थाना इज्जत नगर क्षेत्र के वीर सावरकर नगर में रह रही हैं. साक्षी ने अपने ससुर, सौतेली सास, ननद, जेठानी और दादी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बकौल साक्षी- चूंकि, मैंने प्रेम विवाह किया था इसलिए दहेज ना मिलने के कारण ससुराल वाले मुझे मारते-पीटते हैं.
ससुर काट देते हैं बिजली
साक्षी का कहना है कि वह अपने ससुराल वाले घर में ऊपर के हिस्से में रहती हैं. जहां, उनकी बेटी और पति भी साथ में रहते हैं. नीचे के हिस्से में सास, ससुर और बाकी के लोग रहते हैं. साक्षी के अनुसार, आए दिन उनको ससुराल में यह कहकर प्रताड़ित किया जाता है कि विधायक की बेटी होने के बावजूद अच्छा दहेज नहीं मिला. यदि यह अपने बेटे की शादी किसी साधारण परिवार में भी करते तो अच्छा दान-दहेज मिल जाता. इसी खुन्नस में ससुर आए दिन पानी का कनेक्शन और बिजली का तार काट देते हैं. हर दिन कुछ न कुछ करके परेशान करते हैं.
हाई कोर्ट में हुआ था हमला
साक्षी मिश्रा ने बताया कि 2019 में हमने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट में हमारा मामला हमला हुआ था. हमें आशंका भी थी कि हम पर जानलेवा हमला हो सकता है. इसके लिए कोर्ट ने हमें सुरक्षा भी दी थी.
आज भी मिलती हैं धमकियां
साक्षी ने आगे कहा कि हमें जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं. क्योंकि, मैंने अजितेश से अपनी मर्जी से शादी कर ली थी. मेरे पिताजी उस समय सिटिंग एमएलए थे. लेकिन आज भी डर बना रहता था. पति को लेकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग होता है. जब मैं प्रेग्नेंट थी तो और अधिक परेशान किया जाता था.
हालांकि, बाद में अजितेश के पिता ने हमें स्वीकार कर लिया था. लेकिन आगे चलकर वो भी परेशान करने लगे. वह भी सिर्फ दहेज के लिए. ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. कहते हैं कि अपनी मां से बात कर, जा कुछ लेकर आ, खाली हाथ आ गई है.
बकौल साक्षी- इतना ही नहीं जब हम गाड़ी मांगते तो ससुराल वाले कहते कि तुम्हारा बाप विधायक है, बहुत सारी गाड़ियां हैं उनके पास, एक दो ले लो उनसे. इस तरह से ताने मारकर मानसिक रूप से परेशान करते हैं. मेरे साथ मारपीट भी की गई है. जब प्रेग्नेंसी का आठवां महीना चल रहा था तब मेरे साथ मारपीट हुई थी.
फिलहाल, एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश इज्जत नगर पुलिस को दिया है. इज्जत नगर थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. साक्षी ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही हैं.