scorecardresearch
 

नींबू और जामुन तोड़ने से किया इनकार तो नाराज हो गई टीचर... छात्र को बेरहमी से पीटा, अब हुआ ये एक्शन

यूपी के बरेली (Bareilly) में सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने बच्चे को नींबू और जामुन तोड़ने को कहा तो बच्चे ने मना कर दिया. इस बात से नाराज टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका बच्चों से नींबू और जामुन तोड़ने को कहती थी.

Advertisement
X
नींबू और जामुन नहीं तोड़ने पर टीचर ने छात्र को पीटा. (Representational image)
नींबू और जामुन नहीं तोड़ने पर टीचर ने छात्र को पीटा. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक शिक्षिका ने स्कूल में बच्चे को इतना पीटा कि पूरी पीठ लाल हो गई. बच्चे ने शिक्षिका के कहने पर नींबू और जामुन नहीं तोड़े थे. इसी बात से टीचर नाराज हो गईं और बेरहमी से पीट दिया. बच्चे ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने मामले की शिकायत की. इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने नोटिस जारी करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला बरेली के भदपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का है. इलाके के रहने वाले व्यक्ति का बेटा कक्षा चार में पढ़ता है. आरोप है कि स्कूल में शिक्षिका रजनी आए दिन बच्चों से पेड़ से नींबू और जामुन तोड़ने के लिए भेज देती हैं. शिक्षिका बच्चों को बुरी तरह डांटती हैं, फटकारती हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: खेत में टॉयलेट करने पर दलित बच्चे को पीटा, आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज

बीती 20 जुलाई को शिक्षिका ने चौथी कक्षा के छात्र को जामुन और नींबू तोड़ने के लिए भेजा था, लेकिन उनके बेटे ने इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर शिक्षिका रजनी गंगवार ने छात्रत्र को बुरी तरह से डंडे से पीटा.

रोता-चीखता रहा बच्चा, लेकिन शिक्षिका का दिल नहीं पसीजा

स्कूल में बच्चा बुरी तरह से चिल्लाता रहा, लेकिन शिक्षिका नहीं रुकीं और बेहरमी से पिटाई करती रहीं. जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चे ने घर जाकर पूरी बात परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत की. इस मामले का वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस मामले को लेकर कार्यवाहक बीएसए भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विकास क्षेत्र भदपुरा का यह प्रकरण संज्ञान में आया है. आख्या के आधार पर शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी शेरगढ़ को नामित किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement