scorecardresearch
 

4 साल में तीन निकाह... पत्नी से परेशान पति पहुंचे थाने

इन दिनों बरेली में एक लूटेरी दुल्हन ने 4 साल में तीन शादियां कीं. यही नहीं, उसने तीनों पतियों को लूट लिया और घर से भाग गई. महिला की शादी के बाद लूट के शिकार हुए दो पतियों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है जिसने एक के बाद एक तीन बार शादियां कीं. आरोप है कि उसने तीनों पतियों को लूट लिया और घर से भाग गई. महिला की शादी के बाद लूट के शिकार हुए दो पतियों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. हालांकि, पुलिस ने पतियों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बरेली के थाना इज्जतनगर के बिहारमान नगला का है. यहां रहने वाले इमरान की करीब चार साल पहले भोजीपुरा की रहने वाली एक महिला से मुलाकात हुई थी. उस वक्त महिला ने खुद को अविवाहित बताया है. इसके बाद इमरान ने उससे निकाह कर लिया. महिला ने कुछ दिन बाद ही इमरान से पैसे मांगना शुरू कर दिया. करीब डेढ़ साल तक यह सिलसिला चलता रहा.

डेढ़ साल बाद जैसे ही इमरान ने पैसे देना कम किया तो महिला उसे धमकाने लगी और झूठा केस लगाने की बातें करने लगी. 2021 में युवती उनके घर से 35 हजार रुपये नकद और जेवर लेकर किसी अन्य युवक के साथ भाग गई थी. बाद में इमरान ने युवती के बारे में खोजबीन की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इमरान को पता चला कि महिला की पहले भी शादी हो चुकी है. जब इमरान ने पूछताछ की तो पता चला कि उसकी शादी भोजीपुरा के खिजरपुर में हो चुकी है. वहां पर सलीम नाम के शख्स के साथ भी महिला ने ऐसा ही किया.

Advertisement

इमरान को इस पूरे मामले की तब भनक लगी जब उसके ऊपर महिला ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र में केस लिखवा दिया. इमरान के घर एक नोटिस पहुंचा है और अब महिला उसे धमकी दे रही है कि वह उसे पैसे दे दे तो वह केस वापस ले लेगी. वहीं उसका एक और पति सलीम भी महिला से परेशान है. महिला उससे 2 लाख रुपये की मांग कर रही है. इस पूरे मामले को इमरान और सलीम ने एसएसपी ऑफिस में बताया है. आरोप है कि महिला की तीन शादियां हो चुकी हैं. उसने तीसरे पति को भी इसी तरह लूटा है. हालांकि, तीसरे पति ने अभी शिकायत नहीं दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement