यूपी के बरेली में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे हड़कंप मच गया है. एक बहन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जबकि दूसरी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. घर की बेटियों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक बेटियों के पिता ने इसके लिए पड़ोस के रहने वाले परिवार को जिम्मेदार ठहराया है.
यह घटना बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके की है. यहां सफरी गांव में दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि उत्तम मौर्य की बड़ी बेटी कल्पना बीए की छात्रा थी, जबकि छोटी बेटी तुलसी 12वीं की छात्रा थी. गांव के एक ही घर में दो-दो बेटियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधिकारी और भारी संख्या पुलिस बल पहुंच गया.
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शाम सात बजे टेलीफोन से सूचना मिली कि उत्तम चंद की दो बच्चियों कल्पना (18) और तुलसी (17) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजा खुला था और कल्पना नीचे जमीन पर पड़ी हुई थी, जबकि तुलसी का शव छत में कुंडे के सहारे साड़ी के फंदे में लटका हुआ था.
उन्होंने बताया कि घर के पास में ही जहर की सीसी मिली है. दोनों बच्चियों की मौत की वजह की जांच की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद एसपी, सीओ समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में पड़ोसी और दूर के रिश्तेदार आकाश, चांदनी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.