scorecardresearch
 

'चाचा विधायक हैं हमारे, कुछ नहीं कर पाओगे'... बरेली यूनिवर्सिटी में पथराव और फायरिंग

बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर कुछ युवक अपनी जीप से वहां पहुंचे और छात्रावास के बाहर चाय की दुकान पर किसी बात पर कहासुनी हुई. इतने में कार से उतरे एक युवक ने खुद को विधायक का भतीजा बता कर कहा कि कोई कुछ भी कर ले, उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा और हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बरेली मे एक बार फिर से कुछ युवकों ने विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए. देर रात हुई इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप मच गया. यह घटना बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर घटी, जब देर रात कुछ युवक अपनी जीप से वहां पहुंचे और छात्रावास के बाहर चाय की दुकान पर किसी बात पर कहासुनी हुई.

Advertisement

इतने में कार से उतरे एक युवक ने खुद को विधायक का भतीजा बता कर कहा कि कोई कुछ भी कर ले, उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा और हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया. देर रात हुई इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सुरक्षा प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर आरोपी लड़कों की तलाश में जुटी है. 

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल

विश्वविद्यालय के बाहर जिस गाड़ी में बैठे युवकों ने फायरिंग करके फरार हुए हैं, उसका वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ बाइक सवार एक काले रंग की थार जीप का पीछा कर रहे हैं और गाड़ी का नंबर नोट कर रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति की आवाज साफ सुनाई पड़ रही है कि गाड़ी का नंबर दिख रहा है या नहीं. 

Advertisement

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

इस घटना के पीछे कौन युवक शामिल थे? इनकी पहचान के लिए पुलिस की ओर से टीम गठित कर दी गई है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की पहचान की जा रही है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सिटी में कल दो गुटों के बीच में लड़ाई हुई थी, इसमें एक गुट द्वारा फायरिंग की बात भी सामने आई थी और दूसरे गुट द्वारा पत्थरबाजी की बात भी सामने आई थी, केस दर्ज हो गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement