scorecardresearch
 

'वर्मा' सरनेम वाली सिपाही को फंसाता, दुष्कर्म करता, रुपये ऐंठ गायब हो जाता... Bareilly में पकड़े गए 8वीं पास फर्जी कॉन्स्टेबल की कहानी

बरेली पुलिस के मुताबिक, लखीमपुर जिला निवासी आरोपी राजन वर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था. वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसाता था. आरोप है कि उसने अब तक आधा दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को धोखे से अपना शिकार बनाया है. फिलहाल, जांच चल रही है.

Advertisement
X
बरेली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बरेली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसवाला बताकर कई महिला पुलिसकर्मियों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी राजन वर्मा ने न केवल कई महिला पुलिसकर्मियों को ठगी का शिकार बनाया, बल्कि उनमें से कुछ से फर्जी शादी भी कर डाली. 

Advertisement

राजन वर्मा ने फेसबुक के जरिए महिला सिपाहियों से दोस्ती की और फिर झांसे में लेकर उनका शोषण किया. इस दौरान उनसे लाखों रुपये भी ठगे. मामला तब खुला जब एक महिला पुलिसकर्मी को राजन पर शक हुआ और उसने बरेली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी राजन वर्मा को बीते दिन बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया. बरेली के एसपी (सिटी) राहुल भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि असल में, राजन पुलिसकर्मी नहीं है बल्कि वह सिर्फ आठवीं पास है. वह फ्रॉड करने के बाद गायब हो जाता था. आइए जानते हैं क्या है पूरा केस... 

बरेली पुलिस के मुताबिक, लखीमपुर जिला निवासी आरोपी राजन वर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था. वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसाता था. आरोप है कि उसने अब तक आधा दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को धोखे से अपना शिकार बनाया है. फिलहाल, जांच चल रही है. गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

'वर्मा' सरनेम वाली महिला सिपाहियों को करता था टारगेट

पकड़े गए आरोपी राजन ने अपने बयान में बताया कि वह केवल उन महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाता था जिनका सरनेम 'वर्मा' होता था, जिससे सामने वाले को कोई शक न हो. आरोपी ने लखीमपुर खीरी की एक महिला सिपाही को भी अपने जाल में फंसाया और उससे शादी कर ली, लेकिन जल्द ही उसकी सच्चाई सामने आ गई. 

 
यूपी पुलिस की वेबसाइट से करता था ट्रैक

राजन वर्मा ने अपनी ठगी की घटनाओं को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अंजाम दिया. उसने पुलिस की वेबसाइट के जरिए उन महिला पुलिसकर्मियों से संपर्क करना शुरू किया जिनके नाम के आगे 'वर्मा' लगा होता था. उसने सबसे पहले दो महिला सिपाहियों को अपना शिकार बनाया और शादी का झांसा देकर उनके साथ रेप किया.

प्रेम जाल में फंसाकर महिला सिपाहियों से रुपये भी ऐंठता था 

दरअसल, आरोपी राजन वर्मा बरेली में तैनात एक महिला सिपाही के संपर्क में आया और खुद को एडीजी लखनऊ के यहां तैनात बताया. उसने खुद को अविवाहित बताकर महिला सिपाही को झांसे में ले लिया, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वह लंबे समय तक पीड़िता को शादी का झांसा देता रहा. 

इसके अलावा आरोपी ने एक और महिला पुलिसकर्मी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके नाम पर लोन भी ले लिया. आरोप है उसने महिला सिपाही के आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लखनऊ में प्लॉट खरीदने के लिए 6.5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया हुआ है. इसके साथ ही वह समय-समय पर महिला से पैसे भी ऐंठता रहा. कई महिला सिपाहियों को उसने प्रमोशन के सपने भी दिखाए थे. 

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया?

मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना कोतवाली में 13 जुलाई 2024 को आईपीसी की धारा 376 और धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी द्वारा महिला पुलिसकर्मी के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई थी. काफी लंबे समय से वो फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बकौल एसपी सिटी- वो (राजन वर्मा) जिन महिला पुलिसकर्मियों को टारगेट करता था, उनका पूरा डाटा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से निकलाता था. अभी तक इसने अपने बयान में 8, 10 घटनाओं को कबूला है क्योंकि इसमें चार से पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. मुरादाबाद में दो, लखीमपुर खीरी में, बरेली में भी एक मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके अलावा और भी घटनाओं की छानबीन की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement