scorecardresearch
 

बरेली: हिंदू युवक से मिलने होटल आई थी लड़की, मुस्लिम संगठनों ने की बदसलूकी, केस दर्ज

बीते कुछ दिनों में हिंदू युवक के साथ नजर आने पर मुस्लिम युवतियों-लड़कियों को परेशान और हिंदू युवकों के साथ मारपीट वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. बरेली में भी इसी तरह के मामले में पुलिस ने मुस्लिम संगठनों के सदस्यों सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
युवक-युवती को परेशान करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
युवक-युवती को परेशान करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के बरेली का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. एक युवक अपनी महिला मित्र को लेकर गेस्ट हाउस आया हुआ था. तभी वहां पर विशेष धर्म का एक संगठन पहुंच गया और जबरदस्ती कमरे में घुसकर युवक-युवती से पूछताछ करने लगा था. उन लोगों का बनाया हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. मामले में संज्ञान लेते हुए मुस्लिम संगठन जमानत रजा ए मुस्तफा और रजा एक्शन कमेटी के सदस्यों सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी 1807 की धारा 504 और 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

20 मई का है मामला

दरअसल, 20 मई को रजा ए मुस्तफा संगठन और रजा एक्शन कमेटी से कुछ लोग शहर में मौजूद एक गेस्ट हाउस में पहुंचे थे. फिर एक कमरे में जबरदस्ती घुस गए थे. उस कमरे में पहले से ही एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ मौजूद था. इन लोगों ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी थी. युवक ने खुद को रेलवे में कार्यरत बताया था और युवती ने खुद को शाहजहांपुर की रहने वाली बताया था.

संगठन के लोगों द्वारा बनाए हुए वीडियो में नजर आया था कि इन लोगों ने युवक को बुरी तरह से धमकाया और उस पर तरह-तरह से आरोप लगाए थे. पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली थी तो पुलिस भी होटल पहुंची थी. बाद में दोनों संगठनों के सदस्यों सहित पांच लोगों के खिलाफ सुभाषनगर थाना में केस दर्ज किया गया.

युवती के परिवार के लोगों को बरेली बुलवाया

Advertisement

संगठन से जुड़े लोगों ने काफी देर तक गेस्ट हाउस के बाहर हंगामा किया था. युवक के साथ मौजूद लड़की प्राइवेट कॉलेज की स्टूडेंट थी. संगठन के लोगों ने उसके परिवार के लोगों को होटल बुलाया था और फिर उनके साथ भेज दिया था. संगठन का कहना था कि युवक विशेष समुदाय की लड़कियों को फंसाता है. वहीं, संगठन के इस आरोप का युवक ने खंडन किया था. 

लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले

बीते कुछ दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि जिसमें विशेष समुदाय की लड़की-युवती अपने हिंदू धर्म के मित्र के साथ मौजूद है और कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है. भीड़ युवक को पीट रही है और कई तरह आरोप लगा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement