scorecardresearch
 

बस्ती: एक ही घर से निकले अजगर के 26 बच्चे, रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी

एक शख्स के बंद पड़े मकान में मादा अजगर ने 26 बच्चों को जन्म दिया था. कई दिनों से गांव में एक-दो अजगर के बच्चों को रेंगते देखा जा रहा था. लेकिन जब झुंड में कई अजगर के बच्चे दिखाई दिए तो पड़ोसी ने शोर मचा दिया. जिसके बाद पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

Advertisement
X
बस्ती स्थित घर से निकले दर्जनों अजगर
बस्ती स्थित घर से निकले दर्जनों अजगर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से एक के बाद एक अजगर का निकलना शुरू हुआ. घर से कुल 26 अजगर के बच्चे निकले. इतनी बड़ी संख्या में अजगरों को देखकर घर मालिक के साथ मोहल्ले वाले भी सकते में आ गए. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला बनकटी ब्लॉक के ठाकुरापार गांव का है. यहां उस वक्त सनसनी मच गई जब एक मकान से अजगर के 26 बच्चे निकले. हालांकि, घटना के वक्त मकान बंद था. इसमें किसी का आना-जाना नहीं था. घर के आसपास अजगर के बच्चों को रेंगता देख लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. मकान खोलने पर अजगर के 26 बच्चे निकले. 

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई. इस दौरान मोहल्लेवाली सकते में रहे. उन्हें आशंका है कि कहीं कोई विशालकाय अजगर न हो. हालांकि, वन विभाग ने लोगों को आश्वस्त किया है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. अजगर निकलने का वीडियो भी सामने आया है.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि जयप्रकाश अग्रहरी के बंद मकान में एक मादा अजगर ने 26 बच्चों को जन्म दिया था. कई दिनों से गांव में एक-दो अजगर के बच्चों को कभी- कभार रेंगते देखा जा रहा था. बुधवार की सुबह भी अजगर के बच्चे बंद घर के बाहर रेंग रहे थे. तभी पड़ोसी की नजर उसपर गई तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद मौके पर गांववाले भी पहुंच गए और मकान मालिक जयप्रकाश को फोन करके इसकी जानकारी दी. 

जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और शटर उठाया तो दंग रह गए. अंदर कई अजगर के बच्चे रेंगते नज़र आए. सूचना पाकर वन विभाग की टीम थोड़ी देर बाद वहां पर पहुंच गई. टीम ने एक-एक कर अजगर के 26 बच्चों को पकड़ कर बैग में रखा. फिर इन बच्चों को लेकर टीम गांव से रवाना हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement