यूपी के बस्ती जिले स्थित लालगंज थाने में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब भारी संख्या में बजरंग दल के लोग थाने पर पहुंच गए. उन्होंने थाने को घेर लिया और थानेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इतना ही नहीं बजरंग दल वालों ने पुलिसवालों की सद्बुद्धि के लिए थाना परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. वहीं, दारोगा जमीन पर बैठकर गिड़गिड़ाते हुए मिन्नतें करते रहे.
दरअसल, पूरा मामला नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने से जुड़ा है. इस मामले में दर्जनभर से अधिक मुकदमों का वांछित अभियुक्त नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता देर शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. जिसके बाद लालगंज पुलिस पर अभियुक्त को पैसा लेकर भगाने का आरोप लगाते हुए नाबालिग के परिजनों सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया.
बजरंग दल के लोग थाने पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने काफी मान मनौव्वल कर मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. यहां तक की वो जमीन पर बैठ गए.
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें गाली भी दी. वहीं, थाने में बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबित करने का आश्वासन दिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. लेकिन पीड़ित परिवार के साथ धरना दे रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिसकर्मियों पर एक्शन व अभियुक्त की पुनः गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर थाना परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करना शुरु कर दिया.
आरोप है कि लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. पीड़िता के परिजनों ने थाना लालगंज में तहरीर दी, जिसके बाद 15 अगस्त को भोलू गुप्ता के खिलाफ नाबालिग को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू हुई. बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि 23 सितंबर को महसों चौकी इंचार्ज के सहयोग से आरोपित भोलू को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया, जिसे तीसरे दिन 25 सितंबर को उसे भगा दिया गया.
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है. इसको लेकर विभाग की किरकिरी हो रही है. सवाल है कि आखिर कैसे आरोपी थाने से भाग गया.