scorecardresearch
 

बंद कॉलेज के कमरे में जल रही थी लाश, नजर पड़ी तो सन्न रह गए लोग, शव की पहचान को लेकर सस्पेंस बरकरार!

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बंद कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक जलती हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शव इतनी बुरी तरह जल चुका था कि पहचान मुश्किल हो गई. परिजनों ने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा का शव होने का दावा किया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisement
X
कॉलेज के कमरे में जलती मिली लाश. (Photo: Aajtak)
कॉलेज के कमरे में जलती मिली लाश. (Photo: Aajtak)

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गांव में बंद पड़े कॉलेज में एक लाश जलती मिली. ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन फानन में जलती लाश को बुझाया गया, लेकिन तब तक शव जल चुका था. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में श्रीमती प्रयागराजी इंटर कॉलेज बंद पड़ा है. इसके एक कमरे में सुबह लगभग 8 बजे लाश जलती मिली. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. तुरंत सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीणों ने पहले तो शव को पहचानने से इनकार कर दिया. वहीं बाद में लोगों ने शव के पास पटरा और बल्ली रखा देखा.

यह भी पढ़ें: मथुरा: मजदूरी करने गई दलित युवती की गेहूं के खेत में मिली लाश, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका

लाश का बीच का भाग बचा था. एक महिला ने बताया कि लाश के पास एक चप्पल पड़ी थी. यह चप्पल विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा की थी. जामवंत शर्मा की पत्नी ने कहा कि पति हमेशा चाबी का गुच्छा पहने रहते थे. चाबियों का वह गुच्छा लाश के पास मिला है, जिससे जामवंत शर्मा की पत्नी ने शव की शिनाख्त अपने पति के रूप में की. इस दौरान मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि लाश किसकी है. जांच होने के बाद ही लाश की सही पहचान हो पाएगी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मृतक जामवंत शर्मा पर 10 साल पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप था, जिसमें केस दर्ज था. जेल भी हुई थी. जामवंत के परिजनों ने दावा किया है कि लाश उनके घर के सदस्य की है. 

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, मौके पर टीम पड़ताल कर रही है. सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.  इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सालों से बंद स्कूल में शख्स क्या करने गया था? मौत कैसे हुई, उसके शरीर में आग कैसे लगी?

Live TV

Advertisement
Advertisement