scorecardresearch
 

Basti: सोना-चांदी बेचने के नाम पर ज्वैलर से ठगी, पुलिस की वर्दी में वारदात को दिया अंजाम, 5 गिरफ्तार

बस्ती जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये लोग पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनके निशाने पर अधिकतर सोने-चांदी के व्यवसायी होते थे.

Advertisement
X
बस्ती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बस्ती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के बस्ती जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये लोग पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनके निशाने पर अधिकतर सोने-चांदी के व्यवसायी होते थे. बीते दिनों इन्होंने जिले के एक व्यवसायी से ठगी की थी. जिसके बाद से पुलिस इन्हें खोज रही थी. 

Advertisement

दरअसल, कुछ दिनों पहले एसपी आवास के पीछे सर्किट हाउस के पास इस ठग गैंग ने सोने-चांदी के व्यवसायी को तुलसीपुर से बुलाकर पहले उससे आभूषण खरीदने की बात की. फिर इसी गैंग के दो अन्य साथी पुलिस की वर्दी में वहां आए और व्यवसायी को डरा धमका कर उससे दस लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. 

इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. बीते दिन मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए गए. जिसपर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और स्वाट टीम प्रभारी सहित प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 

जिनके नाम इस प्रकार हैं- विनोद कुमार, बाबर खान, अनिल कुमार पांडेय, दुर्विजय उर्फ डब्लू, सुड्डू गौड़. इन सभी को अमहट घाट पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा धारा की बढोत्तरी कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

Advertisement

एसपी ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग स्वर्ण व्यवसायियों को सोना-चांदी बेचने के नाम पर गुमराह करके उनसे पैसे लूट कर भाग जाते थे. हाल ही में उन लोगों द्वारा तुलसीपुर के स्वर्ण व्यवसायी आकाश सोनी से नाम बदलकर बात की गई. फिर उन्हें बहला फुसलाकर सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर प्रेक्षागृह (बस्ती) के पास बुलाया गया. इसके बाद पुलिस की वर्दी में फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया गया. 

एसपी गोपाल कृष्ण ने जानकारी दी कि इस गैंग ने यूपी की अलग अलग कई जिलों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके क्रम में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने ले जाया गया, जहां से पांचों को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचना की जा रही है, जो भी अन्य तथ्य सामने आयेंगे पुलिस उसके अनुसार विधिक कार्यवाही करेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement