scorecardresearch
 

'हेलो मेरा ATM फंस गया है'... हेल्पलाइन नंबर ही बदलकर करते थे फ्रॉड, पुलिस भी चकरा गई

बस्ती में बिहार के चार शातिर अंतर्राज्यीय ATM फ्रॉड गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. यह गैंग ATM मशीन से छेड़छाड़ कर ATM कार्ड मशीन पर अपना हेल्पलाइन नंबर लगा देते थे. जब किसी ग्राहक का ATM कार्ड मशीन में फंस जाता था तो ग्राहक मशीन पर लगे फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाता है.

Advertisement
X
पुलिस ने गैंग के सदस्यों को पकड़ा
पुलिस ने गैंग के सदस्यों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोरों का खुलासा किया है. इनके कारनामे देखकर हर कोई हैरत में है. यह चोर एटीएम में लगे मशीन के पास अपना ही एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर चिपका कर निकल जाते थे और जैसे ही कोई ग्राहक एटीएम में किसी कारणवश फंसता था तो ATM में चोरों द्वारा लगाए गए फर्जी हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके उन्हें बुला लेता थे, जिसके बाद यह चोर बड़े ही शातिर तरीके से एटीएम कार्ड बदलकर उनके पैसे खाते से उड़ा देते थे.

Advertisement

दरअसल, बस्ती में बिहार के चार शातिर अंतर्राज्यीय ATM फ्रॉड गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. इनके पास से ATM मशीन खोलने की चाभी, पेचकस, कार, 5 हजार कैश पुलिस ने बरामद किया है. यह गैंग ATM मशीन से छेड़छाड़ कर ATM कार्ड मशीन पर अपना हेल्पलाइन नंबर लगा देते थे. जब किसी ग्राहक का ATM कार्ड मशीन में फंस जाता था तो ग्राहक मशीन पर लगे फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाता है.

फिर इनके द्वारा बताया जाता है कि अभी टेक्निशियन खाली नहीं है. जब ग्राहक मशीन में फंसे कार्ड को छोड़ कर चला जाता है तो ATM के बाहर मौजूद गैंग के सदस्य ATM कार्ड को निकाल लेते हैं. गैंग के लीडर के पास मौजूद स्वैप मशीन से ATM कार्ड का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं. बिहार का यह गैंग बस्ती में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 22 मई को कोतवाली के गांधी नगर में एक्सिस बैंक के ATM में अदील अहमद को अपना शिकार बनाया. 

Advertisement

अदील पैसा निकालने के लिए गए तो उनका कार्ड मशीन में फंस गया. उन्होंने फर्जी हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया तो उनको अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद अदील ATM कार्ड मशीन में फंसा छोड़ कर चले गए और उसके बाद गैंग के सदस्य ने ATM कार्ड को मशीन से निकाल लिया. थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 68999 रुपए निकालने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने CCTV के जरिए गैंग के सदस्यों की पहचान की कोशिश की तो बिहार का गैंग होने की वजह से पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश तेज की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ATM गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट कर लिया. गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement