scorecardresearch
 

UP: बस्ती में सोना तस्करी का भंड़ाफोड़, LTT एक्सप्रेस से 1.25 करोड़ का Gold जब्त

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ट्रेन के जरिए तस्करी का मामला सामने आया है. जहां ट्रेन में तलाशी के बाद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत का सोना बरामद किया है.

Advertisement
X
बस्ती में ट्रेन से 1.25 करोड़ का सोना जब्त
बस्ती में ट्रेन से 1.25 करोड़ का सोना जब्त

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ट्रेन से सोने की तस्करी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तस्कर ने सोने की तस्करी के लिए ट्रेन को इसलिए चुना, ताकि भीड़ में उसके ऊपर किसी की नजर न पड़े और आसानी से तस्कर अपने मकसद में कामयाब हो जाए. मगर सटीक मुखबिरी के बाद तस्कर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. जिसके पास से तलाशी में एक या दो लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ 25 लाख का सोना बरामद किया गया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार जीआरपी को एक तस्कर के बारे में खबर लगी. जिसके बाद जीआरपी की टीम ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन (LTT) की तलाशी शुरू की और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पकड़ा गया तस्कर सोने का कोई वैध कागज नहीं दे पाया. 

यह भी पढ़ें: मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी... तस्करी का तरीका देख सन्न रह गए अफसर!

गहनता से जानकारी लेने के बाद पता चला तस्कर गोरखपुर में सोने की तस्करी करने जा रहा था. जिसे लखनऊ के एक शख्स ने सोने को गोरखपुर पहुंचाने के लिए दिया था. मगर बस्ती रेलवे स्टेशन पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

जीआरपी ने बताया कि सर्च में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर जिले के रहने वाले 30 वर्षीय लालू महीश को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 7 अलग-अलग पैकेट में 1573.63 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सोना लखनऊ के सराय माली खां चौक निवासी जुयेब खान ने दिया था.

Advertisement

जुयेब ने लालू को निर्देश दिया था कि माल गोरखपुर पहुंचाना है. वहां फोन करके बताएगा कि किसे देना है. फिलहाल पुलिस ने बरामद सोने की जांच के लिए आयकर विभाग और राज्य कर विभाग की सचल दल को रिपोर्ट भेजी है. जीआरपी बस्ती और अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. इधर, विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement