उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीती 12 जुलाई को दिनदहाड़े हुए मोहित यादव अपहरण कांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोहित ने उनके दोस्त सत्यम को धोखे से बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. इस वीडियो से वह उसे ब्लैकमेल करता था, जिसे हटाने के लिए अभियुक्तों ने मोहित को अगवा कर मारा-पीटा और फिर शव को नदी में फेंक दिया था. फिलहाल, गिरफ्तारी के बाद एसडीआरएफ की टीम घाघरा/कुआनो नदी में अपह्त मोहित यादव के शव की तलाश कर रही है. नाव पर बैठकर डीएसपी साहब खुद दारोगा के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
मोहित यादव अपहरण कांड की जांच-पड़ताल हफ्ते भर से जारी थी. इस बीच सपा नेता पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. मोहित यादव की बरामदगी के लिए उन्होंने भूख-हड़ताल भी शुरू कर दी. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस सुपर एक्टिव हुई. आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाया. उनसे पूछताछ की. तब जाकर आज मामले का खुलासा हुआ.
दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली के पेकौरा दत्तूराय का है. अपहृत मोहित को बरामद करने के लिए 3 दिन पहले सपा के तीन मौजूदा विधायक धरने पर बैठे थे, जो बाद में भूख हड़ताल में बदल गया. जिससे कल देर रात बस्ती के सदर सीट से सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव की हालत बिगड़ गई. ये देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन फानन में डॉक्टर धरनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक का चेकअप किया.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी इस प्रकरण को सोशल मीडिया के माध्यम से उठा चुके हैं. शासन की तरफ से लगातार इस घटना की रिपोर्ट ली जा रही थी. विधायकों के भूख हड़ताल से पुलिस महकमे और प्रशासन की धड़कने और बढ़ गई थीं. इस बीच अपहरण कांड में एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि मोहित की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया. शव की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है. मामले में तीन और अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
उधर, परिजनों में शुरू से अनहोनी की आशंका बनी हुई थी. बानपुर क्षेत्र के आसपास सीओ रुधौली के नेतृत्व में कुआनो नदी में सर्च अभियान चला रहे थे. पकड़े गए आरोपियों को एक साथ बैठाकर पुलिस घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई थी. रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों के बयान भी दर्ज कराए गए. गिरफ्तार किए गए मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल और सादिक उर्फ सुद्दु को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख, अनुद्राक्ष पांडेय की गिरफ्तारी के बाद अपहरण कांड का खुलासा हुआ. मोहित को बरामद करने में अब तक 50 से अधिक लोगों को पुलिस उठा चुकी है. बस्ती से लेकर लखनऊ तक के संरक्षणदाताओं से भी पुलिस की नौ टीमें हर पहलु पर जानकारी एकत्र करने में जुटी थी.
बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने अपने साथी सत्यम के साथ अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग का बदला लेने के लिए अपहरण के बाद मोहित के साथ क्रूर बर्ताव किया. लालगंज थानाक्षेत्र में एक प्रमुख कस्बे के पास मोहित को पहले नग्न किया गया फिर लाठी-डंडों से पिटाई की गई. इस बीच लोगों की आमद को देखते हुए उसे SUV में बैठाकर एक प्राथमिक स्कूल के पास ले जाया गया. वहां भी उसकी पिटाई की गई. इस बीच वह बेहोश हो गया तो बाकी साथी घबरा कर मौके से भाग गए. यह बातें गिरफ्तार तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार की है. हालांकि, अभी तक मोहित बरामद नहीं हुआ है.