उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल के तीन जिलों में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में नगर निकाय चुनाव के परिणामों के लिए वोटों की गिनती शनिवार को पूरी हुई. बस्ती मंडल में सीधा मुकाबला बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच रहा. नगर पालिका में 199 सीटों में से 94 सीटें बीजेपी व उसके सहयोगियों के दलों के खाते में गई हैं. सपा ने 39, कांग्रेस ने 4, बसपा ने 16 और अन्यों ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत सीटों की बात करें तो बीजेपी ने 196, सपा ने 91, कांग्रेस ने 14, बसपा ने 38 और अन्य ने 205 सीटों पर जीत दर्ज की है.
बस्ती जिले का चुनावी हाल
बस्ती नगर पालिका (1).
बस्ती: सपा को मिली जीत
संतकबीरनगर नगर पालिका (1)
खलीलाबाद: OTH को मिली जीत
सिद्धार्थनगर नगर पालिका (2)
सिद्धार्थ नगर: BJP+ जीती
बांसी: SP+ को मिली जीत
UP Nagar Palika Chunav Result 2023 - Candidate Winning List
बस्ती नगर पंचायत (9)
बनकटी: BJP+ जीती
मुंडेरवा: BSP को मिली जीत
गायघाट: BJP+जीत
कप्तानगंज: SP+ जीत
हर्रैया: SP+ जीत
गणेशपुर: BJP+ जीत
रुधौली: SP+ जीत
बभनान: BJP+ जीत
संतकबीरनगर नगर पंचायत
मगहर: अन्य की जीत
हैसर बाजार: BJP की जीत
हरिहरपुर: BJP की जीत
बखिरा: Cong की जीत
मेहदावल: SP+जीत
बेलहर कला: SP+ जीत
धर्मसिंहवा: BSP जीत
सिद्धार्थनगर नगर पंचायत
बढ़नीचाफ़ा: BJP+ जीत
डुमरियागंज: BSP जीत
बिस्कोहर: BJP+ जीत
इटवा: BJP+ जीत
भारतभारी: BJP+जीत
बढ़नी: OTH जीत
शोहरतगढ़: OTH जीत
उसका बाजार: BJP+ जीत
कपिलवस्तु: SP जीत
UP Nagar Panchayat Chunav Result 2023 - Candidate Winning List
Uttar Pradesh Nikay Chunav Results सीटवार देखने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार 13 मई को आए. प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में 4 मई को प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव संपन्न हुआ तो वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को 7 नगर निगम में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई.