scorecardresearch
 

बस्ती: भांजे की शादी में गए मामा की मौत, तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

अंबेडकर नगर से बस्ती की ओर आ रही एक परिवार की गाड़ी पलट गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सफारी गाड़ी शादी समारोह से लौट कर आ रही थी. गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और तभी अचानक सफारी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 मीटर तक पलटते हुए जाकर एक ट्रैक्टर और बाइक से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 4 लोगों की जान चली गई.

Advertisement
X
तेज रफ्तार सफारी पलटने से हुआ हादसा, 4 लोगों की गई जान
तेज रफ्तार सफारी पलटने से हुआ हादसा, 4 लोगों की गई जान

तेज रफ्तार कहीं न कहीं लोगों के लिए घटनाओं का पैगाम लेकर आती है, ऐसा हम नही कह रहे हैं, ये नेशनल हाईवे पर दौड़ने वाले तेज रफ्तार वाहन कह रहे हैं. तेज रफ्तार के चलते आए दिन हादसे होते हैं और लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हाइवे पर स्पीड ब्रेकर न होने के चलते लोगों की गाड़ियों की रफ्तार कंट्रोल से बाहर रहती है,जिससे अनियंत्रित होकर घटनाएं हुआ करती हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कल ऐसा ही एक मंजर देखने को मिला जहां अपने भांजे की शादी में गए मामा सहित अन्य 8 रिश्तेदार अंबेडकर नगर गए हुए थे. शादी के बाद सभी सफारी से अपने घर लालपुर थाना नवाबगंज जा रहे थे, सफारी राम जानकी मार्ग रानी की बगिया के पास पहुंची थी कि आचनक से तेज रफ्तार सफारी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 मीटर तक पलटते हुए जाकर एक ट्रैक्टर और बाइक से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही लड़के के मामा शिव मोहन पाठक और विशाल कन्नौजिया की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

कुछ रिश्तेदारों की हालत नाजुक

बाकी अन्य घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या विक्रमजोत सीएचसी रेफर कर दिया गया, वहीं दूसरे मामा हरि ओम पाठक की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. अन्य घायल शत्रुघ्न मिश्रा, अंकित मिश्रा, सुनील पाठक, सुरेंद्र मिश्रा, उर्मिला, मोहम्मद अमन का इलाज अयोध्या में ही चल रहा है, जबकि इसमें कुछ की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

Advertisement

सफारी पलटने से हुआ हादसा

घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के अमोढ़ा के पास एक सफारी के पटलने की सूचना मिली थी, घटना की सूचना पर पहुंचे छावनी पुलिस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया. जहां 2 लोगों की मौत की पुष्टि डॉक्टर द्वारा की गई, शेष 6 लोगों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जिसमें से एक की हालत नाजुक देखते हुए उनको मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है और अन्य घायलों का इलाज अयोध्या और एक का इलाज विक्रमजोत सीएचसी पर चल रहा है.

(रिपोर्ट- मिस्बा उस्मानी)

 

Advertisement
Advertisement