यूपी के बस्ती से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां दो बदमाश प्लास्टिक की पिस्टल लेकर एक दुकान लूटने गए थे. लेकिन दुकानदार ने नकली पिस्टल को पहले ही पहचान लिया और दोनों से भिड़ गया. दुकानदार ने बदमाशों को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक आसपास के लोग नहीं आ गए. इस दौरान दोनों बदमाशों और व्यापारी के बीच जमकर गुत्थम गुत्थी हुई. वहीं,प्लास्टिक की पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने व्यवसायी को डराने का भी प्रयास किया, लेकिन वह डरा नहीं.
व्यवसायी को डराने के लिए काउंटर पर रखी नकली बंदूक
जानकारी के मुताबिक बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर हनुमान प्रसाद चौहान की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है. दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो बदमाश फिल्मी स्टाइल में दुकान में दाखिल हुए. इस दौरान हनुमान प्रसाद दुकान में अकेले थे. दोनों बदमाशों में एक हेलमेट पहने हुए था. जबकि दूसरे ने गमछे से मुंह ढक रखा था. दुकान में घुसते ही दोनों व्यवसायी से हाथापाई करने लगे.
यह भी पढ़ें: पठानकोट में दिखे 7 संदिग्धों से दहशत! बस्ती में आए और फिर जंगल में हो गए गायब
साथ ही एक बदमाश ने व्यवसायी को डराने के लिए तमंचा निकालकर काउंटर पर रख दिया और मारपीट शुरू कर दी. इस बीच एक बदमाश ने दुकान का काउंटर भी ढकेल दिया. इस संघर्ष के दौरान आसपास के लोग भी बाहर आकर खड़े हो गए. लोगों से घिरता देख एक बदमाश भागने में सफल रहा. मगर दुकानदार हनुमान चौहान ने दूसरे को पकड़कर रखा था. इसी दौरान आसपास के लोग भी पहुंच गए और बदमाश को पकड़ लिया.
फरार बदमाश की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार हनुमान ने बताया कि बदमाश ने आते ही कहा कि तुम रहीम भाई को नहीं जानते? उसका फोन भी नहीं उठा रहे हो. जबकि उसके पास ऐसा कोई फोन आया ही नहीं था. फिलहाल पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने अपराधी प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरे की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.