scorecardresearch
 

केमिकल से अनार का नकली जूस तैयार कर रहा था दुकानदार! कस्टमर ने वीडियो बनाकर खोली पोल

अगर आप जूस के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. यूपी के बस्ती जिले में एक ग्राहक ने दुकानदार को नकली जूस बनाते पकड़ लिया और इसका वीडियो बना लिया. आरोप है कि दुकानदार केमिकल से अनार का जूस बना रहा था. वीडियो वायरल होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जूस की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान जूस के सैंपल लेकर कार्रवाई की गई.

Advertisement
X
केमिकल से बना रहा था अनार का जूस. (Video grab)
केमिकल से बना रहा था अनार का जूस. (Video grab)

अभी तक आपने पनीर मिठाई और दूध में मिलावट की बात सुनी होगी, लेकिन यूपी के बस्ती में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जूस की दुकान पर दुकानदार नकली जूस बनाते समय पकड़ा गया. एक ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद ग्राहक ने कोतवाली में शिकायत की. सूचना के बाद फूड विभाग के अधिकारियों ने जूस कॉर्नर पर पहुंचकर कई सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए.

Advertisement

दरअसल, यह मामला बस्ती के पटेल चौक का है. यहां एक व्यक्ति जूस की दुकान पर पहुंचा था. ग्राहक को कुछ शक हुआ तो वह दुकान में घुसा और देखा तो उसके होश उड़ गए. दुकानदार एक बर्तन में कलरफुल केमिकल का प्रयोग करके अनार का जूस बना रहा था.

यहां देखें Video

इसके बाद ग्राहक ने केमिकल के डब्बे को देखा और इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप पहुंच गया. ग्राहक ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि शहर के पटेल चौक चौराहे पर मंसूर अली नाम का शख्स जूस की दुकान चलाता है, जहां पर कलरफुल केमिकल से मिलावटी अनार का जूस बनाकर लोगों को परोसा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मिठाई नहीं 'बीमारी' खरीद रहे हैं आप...FDA ऑफिसर ने बताया कैसे करें मिलावटी मिठाई की पहचान, डॉक्टर से जानें हार्ट–किडनी को क्या खतरा!

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद बस्ती के खाद्य विभाग की टीम की नींद टूटी. आनन-फानन में पटेल चौक स्थित जूस की दुकान पर टीम ने छापेमारी की और जूस के सैंपल लेकर सील करके जांच के लिए भेज दिए. बस्ती शहर में चौक-चौराहों पर जूस की दुकानों की भरमार है. इन दुकानों का संचालन बाहरी जिलों जैसे बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा से आए लोग कर रहे हैं. सस्ते मुनाफे के लिए मिलावटखोरी की जा रही है, जिससे ग्राहकों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement