यूपी के बस्ती जिले में तैनात एक मजिस्ट्रेट (तहसीलदार) का गाली देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मिट्टी खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने युवक को ना सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियां दीं बल्कि गाड़ी से उतरकर उसके धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान युवक भी मौके पर डटा रहा. वीडियो सामने आने के बाद मजिस्ट्रेट ने अपनी सफाई में कहा कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. उनका इरादा किसी को गाली देने या आहत करने का नहीं था.
गौरतलब है कि एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को जनता के प्रति शालीनता से पेश आने का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन कई अधिकारी ऐसे हैं जो दंबगई से पेश आ रहे हैं. ऐसे ही भानपुर तहसील में तैनात मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता हैं, जिनके मुंह से निकली धारा प्रवाह गालियों को सुनकर लोग हैरत में पड़ गए.
तहसीलदार पंकज गुप्ता की माने तो वो मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी लेने खम्हरिया गांव पहुंचे थे, जहां एक युवक उनसे बदतमीजी करने लगा. वो गाड़ी से उतरकर युवक को समझाने लगे, जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया जो कि संदर्भ से परे है.
वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि तहसीलदार साहब एक युवक के साथ कहासुनी के बाद आवेश में आ गए. फिर ना सिर्फ उसको जमकर गाली दी बल्कि गाड़ी से उतकर मारने भी दौड़े. इस बीच युवक भी उनके सामने डटा रहा. वो तहसीलदार की हर बात का जवाब दे रहा था. इसी के चलते साहब का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
जब 'आजतक' ने तहसीलदार साहब से बात की तो उनका कहना था कि पहले युवक ने गला काटने की धमकी दी थी. इसलिए उसे समझा रहा था. फिलहाल, युवक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके ट्राली-ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है और शांति भंग में उसका चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है.