scorecardresearch
 

UP के बस्ती में वकील की हत्या, अपहरण के बाद कार से कुचला

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक 50 वर्षीय वकील की अपहरण के बाद वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना से वकीलों में आक्रोश है. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक 50 वर्षीय वकील की अपहरण के बाद वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी पीड़िता के साले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब निवासी चंद्रशेखर यादव (50) जिला मुख्यालय पर वकालत करते थे. शनिवार को "थाना समाधान दिवस" ​​में शामिल होने कप्तानगंज गए थे और देर शाम मोटरसाइकिल से घर लौटते समय हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बेखौफ हत्यारा! मर्डर के बाद बैग में भरकर फेंका शव, फिर लगाई आग

अपहरणकर्ता महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे. जब तक पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तब तक अपहरणकर्ताओं ने यादव की पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इसके बाद वाल्टरगंज क्षेत्र के गणेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास उसे सड़क पर फेंक दिए. इसके बाद आरोपी उन्हें अपने वाहन से कुचलकर भाग गए.

Advertisement

इस वजह से हत्या को दिया गया अंजाम

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में वकील अस्पताल पहुंचे और यादव के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने कहा कि वकील अपनी बहन और उसके पति रंजीत यादव के तलाक के मामले की पैरवी करने गया था.

एसपी ने बताया कि समझौते में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके कारण रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने वकील का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement