scorecardresearch
 

शराब से नहलाया, कार की छत पर शर्ट उतारकर किया डांस… हुल्लड़ पार्टी का Video आया सामने

प्रयागराज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 के सामने कुछ युवकों ने कार की छत पर बैठकर हुल्लड़ पार्टी की. इस दौरान सभी युवक अपने कपड़े उतार दिए और अर्धनग्न अवस्था में जाम छलकाने लगे. यही नहीं सरेआम इन युवकों ने नशे में जमकर स्टेशन के बाहर हुड़दंग मचाया और डांस भी की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
 रेलवे स्टेशन के सामने हुल्लड़ पार्टी.
रेलवे स्टेशन के सामने हुल्लड़ पार्टी.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ कार सवार युवक सनरूफ खोलकर एक दूसरे पर शराब फेंक रहे हैं. सभी नशे में हैं और इसी हालत में अर्धनग्न अवस्था में कार की छत पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान किसी शख्स ने इनकी हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 का है. यहां कुछ युवक कार की छत पर बैठकर हुल्लड़ पार्टी कर रहे थे. इस दौरान सभी युवक अपने कपड़े उतार दिए और अर्धनग्न अवस्था में जाम छलकाने लगे. यही नहीं सरेआम इन युवकों ने नशे में जमकर स्टेशन के बाहर हुड़दंग मचाया और डांस भी की. इससे पहले यह सभी युवक रास्ते में कार की छत पर बैठे नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Prayagraj: ससुराल में फंदे से झूलती मिली बेटी, गुस्साए मायके वालों ने फूंका घर, जिंदा जल गए सास-ससुर

'एक दूसरे को शराब से नहलाया'

बीच सड़क पर इस प्रकार की हरकत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नशे में धुत होकर युवक एक दूसरे पर शराब फेंक रहे हैं. मानो एक दूसरे को शराब से नहला रहे हैं. इसके बाद हाथों में शराब की बोतल लहराते हुए इन युवकों ने अपनी हुल्लड़ पार्टी मनाई.

Advertisement

देखें वीडियो...

'पुलिस ने 24 हजार 500 रुपये का किया चालान'

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद शहर में धारा 144 लागू है. इन सभी के बीच इस तरह का वीडियो सामने आया है. ये गाड़ी का नंबर फतेहपुर का बताया जा रहा है. अब प्रयागराज कमिश्नरेट के शाहगंज थाने की पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए कार का 24 हजार 500 रुपये का चालान किया है और कार को सीज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement