scorecardresearch
 

Banda: मारपीट कर घर से निकाला… फोन पर दिया 3 तलाक, दहेज लोभी पति के खिलाफ FIR दर्ज

दहेज उत्पीड़न के मामले में कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद ससुरालीजनों ने मारपीट कर महिला को मायके भेज दिया और फिर पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
X
आपबीती सुनाती हुई ट्रिपल तलाक की शिकार पीड़िता.
आपबीती सुनाती हुई ट्रिपल तलाक की शिकार पीड़िता.

सरकार के कानून बनाने के बावजूद 3 तलाक मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के बांदा में दहेज न मिलने के कारण शौहर ने ससुराली जनों के साथ मिलकर महिला को प्रताड़ित किया. इसके बाद मारपीट कर घर से भी निकालकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता न्याय के लिए अफसरों के चक्कर लगा रही है. 

Advertisement

महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एएसपी के आदेश पर शौहर सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, 3 तलाक सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही करने में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें- अमेठी चुनाव में उतरना राहुल गांधी के लिए ही नहीं, कांग्रेस-इंडिया गुट के लिए भी फायदेमंद है

शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस में शिकायत के दौरान बताया कि उसकी शादी साल 2019 में प्रयागराज जिले में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज देकर मेरी विदाई की थी. महिला ने पति सहित अन्य ससुराल जनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिरिक्त दहेज लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हैं. 

Advertisement

पीड़िता ने एसपी ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार 

महिला अब तक सब कुछ सहती रही. उसे उम्मीद थी कि आने वाले समय में सब कुछ सही हो जाएगा. कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद मारपीट कर महिला को मायके भेज दिया और फिर पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई.

आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज हुई FIR 

जहां ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने उसकी बातों को गंभीरता से सुना और तत्काल महिला थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इस पर महिला थाना में पति सहित महिला के ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिनियम, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement