सरकार के कानून बनाने के बावजूद 3 तलाक मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के बांदा में दहेज न मिलने के कारण शौहर ने ससुराली जनों के साथ मिलकर महिला को प्रताड़ित किया. इसके बाद मारपीट कर घर से भी निकालकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता न्याय के लिए अफसरों के चक्कर लगा रही है.
महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एएसपी के आदेश पर शौहर सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, 3 तलाक सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही करने में जुटी हुई है.
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस में शिकायत के दौरान बताया कि उसकी शादी साल 2019 में प्रयागराज जिले में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज देकर मेरी विदाई की थी. महिला ने पति सहित अन्य ससुराल जनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिरिक्त दहेज लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हैं.
पीड़िता ने एसपी ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार
महिला अब तक सब कुछ सहती रही. उसे उम्मीद थी कि आने वाले समय में सब कुछ सही हो जाएगा. कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद मारपीट कर महिला को मायके भेज दिया और फिर पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया. ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई.
आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
जहां ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने उसकी बातों को गंभीरता से सुना और तत्काल महिला थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इस पर महिला थाना में पति सहित महिला के ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिनियम, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.