scorecardresearch
 

यूपी में महंगी हो सकती बीयर-शराब, नई आबकारी नीति पर फैसला जल्द

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बीयर और शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. यूपी सरकार नई आबकारी नीति पर मंथन कर रही जिसमें दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव के साथ ही लाइसेंसी दुकानदारों के प्रॉफिट मार्जिन को भी बढ़ाया जा सकता है. इससे कीमतों में वृद्धि होने की आशंका है.

Advertisement
X
यूपी में शराब की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी
यूपी में शराब की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति आने के बाद शराब के दामों में बढ़ोतरी (liquor beer prices) हो सकती है. बीयर के साथ-साथ ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के दाम को बढ़ाए जाने को लेकर मंथन चल रहा है. शराब की कीमतों में वृद्धि  के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में शराब एसोसिएशन की मांग पर दुकानों के खुलने का वक्त भी बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार सरकार लाइसेंसी दुकानदार के मार्जिन को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी.  

दरअसल बीते 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश शराब एसोसिएशन ने आबकारी मंत्री से मिलकर 10 प्वाइंट का एक प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव में एसोसिएशन ने मांग की थी कि बीते 10 सालों से लाइसेंसी शराब दुकानों का मार्जिन नहीं बढ़ पाया है, जबकि कोटा और लाइसेंस की फीस बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है. 

एसोसिएशन ने कहा था कि खर्च 2 से 3 गुना हो गया है. शराब की दुकान में आने वाला खर्च चाहे वह दुकान का किराया हो, सेल्समैन का वेतन, सीसीटीवी मेंटेनेस, टूट फूट हो, सभी में बढ़ोतरी हुई है. नगर निगम की फीस तो 500 गुना बढ़ा दी गई है. ऐसे में लाइसेंसी दुकानदारों का मार्जिन खर्च के आगे कम हो गया है जो 10 सालों से नहीं बढ़ा है.
 
कोरोना के संकट काल में भी शराब बिक्री का कोटा उठाया गया, सेल्स का लक्ष्य पूरा किया और सरकार को राजस्व की हानि नहीं होने दी गई लेकिन अब लाइसेंसी दुकानदारों के मार्जिन मनी को बढ़ाया जाए. अंग्रेजी दुकान में मार्जिन 18 से 11 फीसदी और देसी शराब की दुकान में 14 से 8 फीसदी भर रह गया है जबकि खर्च बेतहाशा बढ़ा है.

Advertisement

मार्जिन बढ़ाने के साथ-साथ एसोसिएशन ने दुकान खोलने के टाइम को भी बढ़ाने की मांग की है. सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे की बजाय रात 11:00 बजे तक दुकान खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. 

सूत्रों की मानें तो दुकानदारों की मांगों और बढ़े राजस्व के लक्ष्य को देखते हुए 2 साल बाद बीयर के दामों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. कोरोना काल में बियर की बढ़ी बिक्री को देखते हुए सरकार ने टैक्स में कमी की तो दाम में 20 रुपये की कमी आई थी लेकिन अब सरकार अंग्रेजी, देसी शराब के साथ-साथ बीयर के दामों में भी बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मंथन कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement