उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शादी समारोह में जयमाल होने से पहले दूल्हा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस बात की जानकारी जैसे दुल्हन को हुई, तो उसके होश उड़ गए और उसने कहा कि अब मैं शादी नहीं करूंगी. इसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुई.
मामला बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को एक दलित युवती की शादी थी. बारात बांदा के बबेरू क्षेत्र से बदौसा थाना क्षेत्र में आई थी. बारात रुकने के जगह पर बारात का स्वागत और नाश्ता आदि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इसके बाद बारात होने वाली दुल्हन के घर पहुंचीं. दरवाजे पर दूल्हे के स्वागत की रस्म हो रही थी.
ये भी पढ़ें- UP: शादी के स्टेज पर रोमांटिक हो गया दूल्हा... गोद में उठाया तो भड़क गई दुल्हन, दहेज वापस लेकर लौटाई बारात
'मिर्गी का दौरा पड़ने से दूल्हा अचानक गिर गया'
लड़की के पिता होने वाले दामाद के साथ पूजा और दामाद के पैर धो रहे थे. इस दौरान अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से दूल्हा अचानक गिर गया और मुंह से झाग निकलने लगा. ऐसा देख बाराती और घराती दोनों पक्ष के लोग सहम गए. जैसे ही इसकी जानकारी सजी-धजी बैठी दुल्हन को हुई तो उसने शादी के लिए मना कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पंचायतें हुई, लेकिन लड़की वाले शादी के लिए नहीं माने.
'शादी से इंकार करने के बाद भी बारातियों का किया स्वागत'
बता दें कि लड़की वालों ने शादी से इंकार करने के बाद भी बारातियों का स्वागत किया. उन्हें खाना आदि खिलाया. दूसरे दिन सुबह बारात दुल्हन के घर से रवाना हुए. इसी दौरान बारात में लड़की वालों का काफी पैसा खर्च हो गया था. इस पर आपसी पंचायत में लड़के वालों ने उन्हें कुछ पैसे भी दिए. वहीं, लड़की वालों ने उनका पूरा जेवर वापस कर दिया. यह शादी इलाके में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.